Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

फिल्म मृदंग के लिए निर्देशक रितेश एस कुमार को मिला बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार

हाल के दिनों में ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लयेर पर धूम मचा रही वेब सीरीज ‘बुलेट पेन’ के निर्देशक रितेश एस कुमार को बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है. उन्हें यह अवार्ड उनकी पहली फीचर फिल्म ‘मृदंग’ के लिए दिया गया है. अवार्ड उन्हें दिल्ली में आयोजित कीफा के इंडियन फिल्म फेस्टिवल में दिया गया है. इस फिल्म में मनोज कुमार राव, रोज लस्कर और आदित्य सिंह हैं.

इस अवार्ड को लेकर उन्होंने ख़ुशी का इजहार किया. उन्होंने कहा कि अब तक मैंने 5 फिल्मों का निर्देशन किया और मेरी पहली फ़िल्म मृदंग थी. यह फ़िल्म 2017 में रिलीज हुई थी और खूब सराहा भी गया था. अब हमारी फिल्म को अवार्ड भी मिल गया है. इसके लिए हम अवार्ड शो के ज्यूरी मेम्बर का शुक्रिया अदा करते हैं.

आपको बता दें कि रितेश एस कुमार ने बतौर वीडियो एडिटर अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन अब वे फिल्म निर्देशक के रूप में कई प्रजेक्ट पर काम कर रहे हैं. निर्देशन में उनके हालिया रिलीज सीरिज बुलेट पेन और उनकी फीचर फिल्म मृदंग को खूब सराहना मिली है. इसके बाद वे ओशो के जीवन पर आधारित फ़िल्म ‘सीक्रेट्स ऑफ लव’ लेकर आ रहे हैं. इसमें रवि किशन मुख्य भूमिका में हैं. लखीसराय के रितेश एस कुमार ने बताया कि यह फ़िल्म बेहतरीन है. इसमें रवि किशन का अभिनय शानदार है. रवि किशन को निर्देशित करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

Exit mobile version