Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Rocky : शिराजेहिंद से बॉलीवुड का सफ़र

AddThis Website Tools


जौनपुर। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों में अपनी पहचान बनाने वाले स्वराम शर्मा की पहचान अब सिर्फ़ सोशल मीडिया तक ही सीमित नही रह गई है। अगर आप मेहनत और पूरी लगन से काम करते हैं तो छोटा या बड़ा शहर या फिर रिसोर्सेज और टेक्नोलॉजी की कमी ये सब आपके सफ़र में रुकावट नहीं बन सकती और ये सिद्ध किया है जनपद जौनपुर में रहने वाले स्वराम शर्मा ने, जिन्होंने हाल ही में अपने आने वाले 8 एपिसोड की वेब सिरीज़ “रॉकी” के 3 मिनट का दमदार ऐक्शन सीक्वन्स जारी किया है, जिसने सोशल मीडिया पर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
नया सवेरा नेटवर्क से उन्होंने बताया कि वह रॉकी समेत और भी कई सिरीज़ पर काम कर हैं जो एक-एक कर के जल्दी दर्शकों के दिल में जगह बनाने को तैयार हो रही है। प्रोडक्शन टीम के हेड डी॰ओ॰पी॰ प्रिंस सिंह , म्यूज़िक प्रोडूसर मोहित कुमार, सौरभ जयसवाल, कृष्णा चौबे व अन्य साथियों संग मिल कर रॉकी का मुख्य किरदार निभाते हुए स्वराम शर्मा ने इस ज़बरदस्त ऐक्शन सीक्वन्स का निर्देशन भी किया है। जल्द ही किसी बड़े ब्रॉड्कैस्टिंग पार्ट्नर के माध्यम से यह सिरीज़ आपको देखने को मिलेगी। https://youtu.be/bYPr7QotCfc

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version