Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

 तो क्या बिग बॉस 16 से होने वाली है Salman Khan की छुट्टी? इस शख्स के होस्ट बनने की उड़ी अफवाह

नई दिल्ली. टीवी के विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 16 को लेकर अटकलें शुरू हो गई है. जल्द ही यह शो कलर्स पर अपने नये सीजन और नये कंटेस्टेंट्स के साथ छोटे परदे पर वापसी कर सकता है. इस दौरान रोजाना शो के लिए नये-नये कंटेस्टेंट्स के नाम जुड़ रहे हैं. बहुत से टीवी सेलेब्स और सोशल मीडिया स्टार्स के ‘बिग बॉस 16’ में भाग लेने की खबरें सामने आ रही हैं. इस बीच शो के होस्ट को लेकर भी बड़ा खुलासा हुआ है. खबरें थी कि इस बार बिग बॉस से सलमान खान की छुट्टी होने वाली है. इस खबर से फैंस परेशान हो गए हैं कि क्या वाकई सुपरस्टार सलमान खान, बिग बॉस 16 में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर नहीं आएंगे?
दरअसल, सोशल मीडिया पर फैंस सलमान खान के होस्ट न होने की खबर से निराश हो गए थे. ऐसी खबरें थी कि इस साल बिग बॉस को सलमान खान नहीं बल्कि मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे. रोहित शेट्टी फिलहाल खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 को होस्ट कर रहे हैं. रोहित शेट्टी अपने आम में एक बड़े फिल्म निर्माता तो हैं ही साथ टीवी शोज में उनकी होस्टिंग भी फैंस को पसंद आती है. ऐसे में बिग बॉस के लिए रोहित शेट्टी का नाम सामने आ रहा था. हालांकि इन अफवाहों के बीच मेकर्स ने सफाई पेश करके फैंस को राहत दी है.
पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया, ‘रोहित शेट्टी को ‘बिग बॉस 16’ को होस्ट करने के लिए संपर्क नहीं किया गया है. रोहित शेट्टी के करीबी सूत्रों ने अफवाहों का खंडन किया निर्देशक ‘बिग बॉस 16′ को होस्ट नहीं करने वाले हैं. किसी ने भी रोहित शेट्टी को शो के लिए अप्रोच नहीं किया है.’ चैनल ने भी इस खबर को बेबुनियाद बताया है. रोहित शेट्टी काफी लंबे समय से स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी होस्ट कर रहे हैं. ये हर बार टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहता है. ‘खतरों के खिलाड़ी’ को होस्ट करते हुए रोहित शेट्टी ने छोटे परदे पर दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है. ऐसे में बिग बॉस के होस्ट के लिए सलमान के बाद रोहित शेट्टी का नाम सामने आना लाजिमी है.

बिग बॉस 16 होस्ट
बिग बॉस 16 होस्ट
Exit mobile version