Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

ठग राजा बन राकेश मिश्रा खूब झूमें नाचे Rupali Jadhav संग

ठग राजा बन राकेश मिश्रा खूब झूमें नाचे Rupali Jadhav संग
AddThis Website Tools

चॉकलेटी स्टार राकेश मिश्रा इन दिनों ठग राजा बनकर रुपाली जाधव (Rupali Jadhav) के संग खूब नाच झूम रहे हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी फिल्म ठग राजा की। जिसके गाने का फिल्मांकन गत दिनों काफी भव्य पैमाने पर किया गया। कोरियोग्राफर राम देवन के नृत्य निर्देशन में गाने के बोल और संगीत की धुन पर राकेश मिश्रा खूब झूमते-नाचते रूपाली संग नजर आये। फिल्म ठग राजा की शूटिंग इन दिनों उत्तर प्रदेश के देवरिया में काफी जोर शोर से की जा रही है।

रागिनी फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में राकेश मिश्रा केंद्रीय भूमिका में हैं। नायिका रुपाली जाधव हैं। उनकी फ्रेश जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आने वाली है। खलभूमिका में संजीव झा हैं। फिल्म की निर्मात्री सविता एस मिश्रा हैं। निर्देशक सोम भूषण हैं। संगीतकार धनंजय मिश्रा हैं। उन्होंने काफी मधुर व कर्णप्रिय गीत संगीत बनाया है। यह फिल्म भव्य पैमाने पर हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है, जोकि दर्शकों का फुल इंटरटेनमेंट करने वाली है। जहां नायक और खलनायक की खतरनाक टक्कर फिल्म देखने वाले दर्शकों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देगी। वहीं फिल्म में कॉमेडी का तड़का दर्शकों को खूब हंसाएगी व गुदगुदाएगी। यह फिल्म हास परिहास, मोहक नृत्य, मारधाड़, रोमांच से भरपूर है। फिल्म निर्मात्री सविता मिश्रा काफी सूझबूझ के साथ फुल इंटरटेनिंग फिल्म की मेकिंग कर रही हैं। वे इस फिल्म के निर्माण में हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रही हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version