Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

“सबका से सुनर मईया” सिंगर अमिता बनर्जी नवरात्रि का एलबम जय गणेश म्यूजिक से हुआ रिलीज

AddThis Website Tools

प्रयागराज- नवरात्रि के त्योहार हो , ऐसा संभव कहाँ है। माता के भक्तों के लिए नवरात्रि में जगह जगह पंडाल में माता जी की मूर्ति स्थापित की गई है, लोग माता जी का दर्शन कर रहे हैं और आशीर्वाद भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में अमिता बनर्जी ने देवी गीत को मधुर आवाज में गाया है,एल्बम को जय गणेश म्यूजिक कंपनी से लांच किया गया है जिसमें म्यूजिक श्याम कमल यादव, निर्देशन हिमांशु यादव व गाने की रिकॉर्डिंग प्रयागराज की जय गणेश डिजिटल ऑडियो स्टूडियो में हुई है, एल्बम को जय गणेश म्यूजिक के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लांच किया गया है आप सब सुने अपना पूरा आशीर्वाद दें |

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version