Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

साहिल ने छोटे बड़े रोल करके मेन हीरो बनकर इतिहास रचा, मणि भट्टाचार्य के साथ शूटिंग में व्यस्त

साहिल ने बतौर हीरो बनकर किया मिसाल कायम, सुपरहिट फिल्म देकर मणि भट्टाचार्य के साथ कर रहे हैं शूटिंग

कहते हैं कि ‘मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती’, जी हाँ! यह मिसाल कायम किया है हरफनमौला एक्टर ‘साहिल’ ने, जिन्होंने कई वर्षों तक अभिनय की बारीकियां सीखते हुए रंगमंच से लेकर फ़िल्मों में छोटे बड़े  किरदार बड़ी शिद्दत से किया। कड़े संघर्ष और कड़ी मेहनत से फिल्मों में छोटे बड़े रोल करके आज की तारीख में भोजपुरी फिल्मों में मेन लीड हीरो की भूमिका निभा रहे हैं। बतौर हीरो जहां साहिल ने टीवी चैनल पर बहुत बड़ी हिट फिल्म ‘सास अनाड़ी बहू खिलाड़ी’ देकर सबका दिल जीत लिया है, वहीं एक और नई फ़िल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ की शूटिंग में व्यस्त हो गये हैं।

उल्लेखनीय है कि जब साहिल ने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें ब्रेक तो मिलते रहे मगर छोटे बड़े रोल या साइड भूमिका निभाने का ही अवसर मिलता था। मगर साहिल ने हिम्मत नहीं हारी, उनके सब्र का बांध टूटा नहीं और डटे रहे अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर एकदम महाभारत के अर्जुन की तरह मछली की आंख पर निशाना साधने जैसे, और आज वे कड़ी मेहनत और कड़े संघर्ष के बदौलत फिल्मी हीरो बनकर अभिनय का जौहर दिखा रहे हैं। बहुत सारी फिल्में करने के बाद निर्माताओं और निर्देशकों ने साहिल के टैलेंट को पहचाना और फिर उन्हें बतौर हीरो ब्रेक डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी ने दिया। वे बतौर हीरो और भी कई बड़े डायरेक्टर के साथ फिल्में करने वाले हैं,

बता दें कि साहिल ने दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ ‘निरहुआ हाजिर हो’, ‘निरहुआ बनल करोड़पति’, पावर स्टार पवन सिंह के साथ फ़िल्म ‘जिओ मेरी जान’, ‘आज मेरे प्यार की शादी है’, प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ ‘ओम’, ‘सइयां जी की जय हो’, ‘हानिकारक बहु’, ‘चटोरी बहु’, ‘सास गारी देवे’ और रितेश पांडे के साथ ‘आसरा’ आदि फिल्में किया है, यह सब फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

गौरतलब है कि जाने माने फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बनी साहिल की बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म ‘सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी’ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है और इस फ़िल्म की जीआरपी और टीआरपी काफी हाईएस्ट रही है। जिससे उन्होंने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। इस फ़िल्म में उनकी नायिका निशा दूबे थीं और माँ की भूमिका में श्रध्दा नवल थीं। इस फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह और नीलाभ तिवारी थे।
फिलहाल इन दिनों वे बतौर हीरो भोजपुरी फिल्म ‘सास कमाल बहु धमाल’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में कर रहे हैं। जिसके निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। यशी फिल्म्स के बैनर तले बन रही  इस फ़िल्म के निर्माता पंकज तिवारी हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, जय यादव, साहिल, लाडो मद्धेशिया, मणि भट्टाचार्य, ज्योति मिश्रा हैं।

Exit mobile version