Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

समर सिंह की गुरही जलेबी को मिले 25 मिलियन

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के यूट्यूब किंग गायक व नायक समर सिंह का मेला स्पेशल गीत गुरही जलेबी को पच्चीस मिलियन व्यूज यू ट्यूब पर मिला है। देहाती अंदाज में फोक गायन शैली में समर सिंह की मधुर आवाज में गाया हुआ यह वीडियो गीत समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है।

इस गाने की लोकप्रियता का आलम यह है कि जहां समर सिंह ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 25 मिलियन व्यूज मिला है, वहीं अन्य कई चैनलों के टोटल व्यूज मिला दिये जायें तो लगभग एक करोड़ से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं। यह गीत सुनने में बहुत प्यारा लगता है। इस गीत में समर सिंह और गायिका कविता यादव की तुकबंदी काफी चटपटी लगती है।

#Video Song - गुरही जलेबी - Samar Singh - Gurahi Jalabi Bichay Piya Melwa Me - Bhojpuri Songs 2019

गुड़ की जलेबी पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए मेला से खरीदकर लाता है। यह गीत जितना देखने में अच्छा लगता है, उतना ही अच्छा दर्शनीय भी है। गीत लिखा है आलोक यादव ने और संगीत दिया है ऑन पार्टी (आलोक मनोज) ने। मिक्स ए.डी.आर. आनंद ने किया है। डिजीटल प्रोमोशन विक्की यादव व हैप्पी सिंह ने किया है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version