Home BHOJPURI ढाई दिन में शूट किया गया समर सिंह का गाना नमरिया कमरिया में खोस देब ने 12 घन्टे में मिले 2.7 मिलियन व्यूज़ का रिकॉर्ड, रिलीज होते हुआ गाना वायरल

ढाई दिन में शूट किया गया समर सिंह का गाना नमरिया कमरिया में खोस देब ने 12 घन्टे में मिले 2.7 मिलियन व्यूज़ का रिकॉर्ड, रिलीज होते हुआ गाना वायरल

by Team MMetro

करोड़ों दिलों में राज करने वाले देसी स्टार समर सिंह की यूट्यूब पर बादशाहत कायम है। समर सिंह का वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज धमाकेदार वीडियो सांग ‘नमरिया कमरिया में खोस देब’ रिलीज़ होते ही वायरल हो गया है। जोकि मात्र 12 घन्टे में ही 2.7 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर गया है। यह बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इस गाने की विशेषता यह है कि इसे ढाई दिनों मेे शूट किया गया था, हालांकि आम तौर पर एलबम के गाने कुछ ही घंटों में शूट कर लिए जाते हैं मगर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स जब कोई काम करता है तो उसमें एक अनोखापन देखता है। समर सिंह और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने इस शानदार गीत के लिए हाथ मिलाया तो एक बड़ा प्रयोग भी किया। भोजपुरी में आम तौर पर फिल्म का गाना भी एक दिन में शूट किया जाता है मगर समर सिंह के इस जबरदस्त विडियो को ढाई दिनों में भव्य ढंग से फिल्माया गया और आज देखिए इसका आश्चर्यचकित परिणाम सबके सामने है। इसलिए कहा जाता है कि अगर कोई काम पूरी शिद्दत से किया जाए तो उसका फल अच्छा ही होता है। इस सांग को मिल रहे इतने शानदार रिस्पॉन्स से समर सिंह बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने अपने सभी फैन्स, दर्शकों और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के ओनर रत्नाकर कुमार का दिल से आभार व्यक्त किया है। रत्नाकर कुमार और समर सिंह को इस भव्य सांग की बड़ी सफलता के लिए ढेरों शुभकामनाएं मिल रही हैं।
इस गाने का लोकेशन और फिल्मांकन काफी रिच है। बड़े पैमाने पर और बेहद भव्यता के साथ इस गाने की शूटिंग की गई है। इस वजह से यह सांग एक ग्रैंड विडियो सांग के रूप में उभर कर सामने आया है। इस वीडियो सांग में समर सिंह और आकांक्षा दूबे की जोड़ी धमाल मचा रही है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस गीत फुल टू धमाल गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। जिसे समर सिंह और अकांक्षा दूबे पर फिल्माया गया है।
समर सिंह का यह भोजपुरी सांग उनके फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। इस गीत को लिखा है आलोक यादव ने जबकि इसका संगीत तैयार किया है एडीआर आनंद ने। वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं।कोरियोग्राफर रितिक आरा, एडीटर दीपक पंडित हैं।

Related Videos

%d bloggers like this: