Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

समर सिंह का गाना ‘भतार ओठलाली पs जियता’ 50 मिलियन व्यूज किया पार, यूट्यूब पर उड़ा रहा है गर्दा

AddThis Website Tools

करोड़ो दिलों पर राज करने वाले भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह अपनी गायिकी और अपने लाजवाब अदायगी से फैंस और ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन करते रहते हैं. उनके गाने को लेकर फैंस के बीच खूब क्रेज दिखता है. इसी कड़ी में उनका मस्ती भरा रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘भतार ओठलाली पs जियता’ 50 मिलियन क्लब में शामिल हो गया है. यानि कि इस गाने को मिलियन से ज्यादा व्यूज यूट्यूब पर मिल गए हैं. जिससे समर सिंह के फैंस में जश्न का माहौल है. इस गाने में उनके साथ एक्ट्रेस पल्लवी सिंह हरी साड़ी में
समर सिंह का यह वीडियो सांग रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया था और अब तक पचास मिलियन लोगों तक पहुंच गया है.

भतार ओठलाली पs जियता | #Samar Singh & #Neha Raj | Feat. Pallvi Singh | #Bhojpuri Song 2022

समर सिंह के खास अंदाज में गाया रोमांटिक भोजपुरी गाना ‘भतार ओठलाली पs जियता’ जीएमजे-ग्लोबल जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने में समर सिंह के साथ सिंगर नेहा राज ने स्वर में स्वर मिलाया है. वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि समर सिंह और पल्लवी सिंह देवर-भाभी का रोल प्ले कर रहे हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. एक्ट्रेस पति और दूसरे देवर से परेशान है. पति तो उनकी लिपस्टिक को ही देखता रहता है और दूसरा देवर ताड़ी पीने में बिजी रहता है. कोई भी उनका ख्याल नहीं रखता है. इसी को लेकर इस गाने को समर सिंह और पल्लवी सिंह पर फिल्माया गया है. दोनों स्टार्स शानदार डांस स्टेप्स दिखा रहे हैं. इसमें एक्ट्रेस पल्लवी शिकायत करते हुए बहुत ही प्यारी लग रही हैं साथ उनके एक्सप्रेशंस तो कमाल के हैं. इस गाने के विडियो में ठेठ देहाती परिवेश दिखाया गया है. इस गाने का वीडियो बहुत ही शानदार बनाया गया है. वीडियो में समर  सिंह ने एक बार देसी लुक में दर्शकों का मन मोह लिया है. इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के निर्माता राजकुमार सिंह हैं. गाने में शानदार परफार्मेंस दिया है समर सिंह के साथ एक्ट्रेस पल्लवी सिंह ने. सिंगर समर सिंह और नेहा राज हैं. इस गाने के गीतकार आलोक यादव, संगीतकार अभिराम पांडेय हैं. वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी संतोष यादव, कोरियोग्राफर बॉबी जैक्सन हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version