Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

संजय भूषण को दुबई में मिला ग्लोबल अचीवर्स अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड 2024 .!

AddThis Website Tools

फ़िल्म प्रचारक और सेलिब्रिटी मैनेजर संजय भूषण पटियाला के पुरस्कारों की फेहरिश्त में एक और नाम जुड़ गया है । बीती शाम को दुबई में हुए ग्लोबल अचीवर्स अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड में उन्हें फ़िल्म पत्रकारिता और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदनको देखते हुए 2024 के लिए बेस्ट फ़िल्म प्रचारक सह सेलिब्रिटी मैनेजर का अवॉर्ड दिया गया । दुबई में इस अवॉर्ड शो के आयोजनकर्ता हैं भारत से महेज़ फाउंडेशन के साथ ऑल इंडिया एनजीओ काउंसिल व दुबई से जेनेसिस अल्टिमा, और हेज ग्रुप । यह एक अन्यर्राष्ट्रीय लेबल का पुरस्कार समारोह है जिसमें दुनिया के कई देशों के लोग अपनी सहभागिता देते हैं इसमें भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, दुबई, बंग्लादेश, नेपाल और सिंगापुर जैसे देश शामिल हैं । इस अवॉर्ड शो को कई देशों में अच्छी खासी पॉप्युलैरिटी हासिल है और यह लोगों के बीच अच्छा खासा क्रेज लिए हुए है । संजय भूषण पटियाला को अभी हाल में ही मुम्बई में उनके फिल्मी सफर में योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के टेलीविजन अवॉर्ड भी मिला हुआ था । इस पुरस्कार को उन्हें टेलीविजन कि सीता माँ दीपिका चिखलिया टोपीवाला के हाथों दिया गया था । दुबई में इस जेनेसिस इंटरनेशनल एचीवर्स अवॉर्ड को पाने के बाद संजय भूषण ने दुबई में मीडिया वालों से बात चीत करते हुए कहा कि उन्हें बेहद गौरवशाली अनुभूति हो रही है कि उन्हें इस पुरस्कार के लायक इस अंतरराष्ट्रीय संस्था ने सोंचा । हम जब अपना काम बेहद ईमानदारी और सच्चे मन से करते हैं तो उसे कुछ इसी तरह से दुनियाभर में सराहा जाता है । हम आगे भी अपना काम इसी तरह ईमानदारी से करते रहेंगे । हम कभी भी पुरस्कार पाने के उद्देश्य से अपना काम नहीं करते हैं लेकिन हमारी कार्यक्षमता और कार्य के प्रति समर्पण को देखते हुए कोई अवॉर्ड पुरस्कार मिलता है तो हमें अपनेआप पर बहुत गर्व होता है । हम भारत के बाहर भी लोकप्रिय हो रहे हैं यही हमारे लिए बहुत बड़ा सम्मान है । हमें बेहद खुशी हुई और आगे बेहतरीन काम करने के लिए प्रेरणा मिली है । इस औसर पर आयोजक नगमा खान और राजकुमार तिवारी मौजुद थे ।

AddThis Website Tools
Exit mobile version