Home BOLLYWOOD पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त

पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त

by Team MMetro
sanjay dutt

नई दिल्ली. आज बॉलीवुड के संजू बाबा यानी संजय दत्त का जन्मदिन है. उन्होंने फिल्मों में कई किरदार निभाए हैं, लेकिन उनके खलनायक वाले किरदारों की बात ही अलग है.
‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
बॉलीवुड के खलनायक के रूप में पहचाने जाने वाले अभिनेता हमेशा ही चर्चा में रहे हैं. पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल, संजय दत्त की जिंदगी में अक्सर हलचल दिखाई दी है. 29 जुलाई को अभिनेता अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर जानते हैं फिल्मों में निभाए उनके कुछ खलनायक वाले किरदारों के बारे में..

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
फिल्म ‘अग्निपथ’ में सजय दत्त ने विलेन ‘कांचा चीना’ का रोल किया था. उनके इस किरदार ने लोगों को खूब डराया और उनकी एक्टिंग की भी काफी तारीफ हुई थी.

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
फिल्म ‘खलनायक’ देखने के बाद युवाओं ने खलनायक बनने की ठान ली थी. फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक का निगेटिव रोल किया था.

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
फिल्म ‘प्लान’ में संजय दत्त ने ‘मूसाभाई’ का नेगेटिव रोल किया था. इस फिल्म के बाद संजू बाबा का स्टाइल लोगों के बीच छा गया था.

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
फिल्म ‘वास्तव’ में संजय दत्त के गैंगस्टर वाले किरदार को कोई कैसे भूल सकता है. फिल्म में उन्होंने जो डायलॉग बोले थे वह आज भी लोगों की जुबान पर आ जाते हैं.

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
फिल्म ‘पानीपत’ में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली का नेगेटिव रोल किया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था.

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
हाल ही में रणबीर कपूर की फिल्म ‘शमशेरा’ में भी संजय दत्त खलनायक के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में अभिनेता एक अत्याचारी दरोगा की भूमिका में दिखे हैं.

‘पानीपत’ से ‘शमशेरा’ तक, इन फिल्मों में खलनायक बनकर दर्शकों को डरा चुके हैं संजय दत्त
फिल्म केजीएफ 2 में एक्टर ने अधीरा का नेगेटिव किरदार निभाया था, जिसने कुछ समय में ही दर्शकों का दिल जीत लिया था.

sanjay dutt
sanjay dutt

Related Videos

Leave a Comment