‘केजीएफ 2’ में संजय दत्त का विलेन का रोल
सिनेमा की दुनिया में इन दिनों आने वाली फिल्म ‘केजीएफ 2’ की चर्चाएं काफी तेज हैं। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। दरअसल, ये फिल्म आने वाली 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। साउथ स्टार यश के लीड रोल वाली फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। फिल्म में संजय दत्त का विलेन ‘अधीरा’ का रोल कर रहे हैं। ये पहला मौका नहीं जब संजय दत्त ने किसी फिल्म का विलेन का रोल किया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘केजीएफ 2’ से पहले संजय दत्त ने किन फिल्म में निगेटिव रोल में नजर आ चुके हैं।
पानीपत
अर्जुन कपूर की फिल्म ‘पानीपत’ में संजय दत्त ने अहमद शाह अब्दाली का नेगेटिव रोल किया था। वहीं, अर्जुन कपूर मराठा शासक सदाशिराव भाऊ के किरदार में थे। इन दोनों में युद्ध होता है। फिल्म में संजय दत्त की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
अग्निपथ
फिल्म ‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन लीड रोल में थे। वहीं, सजय दत्त ने विलेन ‘कांचा चीना’ का रोल किया था। सजंय दत्त के इस किरदार के लोगों को खूब डराया और उनकी एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी।
खलनायक
संजय दत्त की चर्चित फिल्म ‘खलनायक’ का लोगों पर खूब असर पड़ा। फिल्म देखने के बाद युवाओं ने खलनायक बनने की ठान ली थी। फिल्म में संजय दत्त ने खलनायक का निगेटिव रोल किया था।
मुसाफिर
फिल्म ‘मुसाफिर’ में संजय दत्त ने ‘बिल्ला’ का रोल किया था। ये फिल्म लोगों ज्यादा पसंद नहीं आई लेकिन संजय दत्त की निगेटिव किरदार में एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। फैंस को संजय दत्त लुक काफी अच्छा लगा।
प्लान
संजय दत्त ने मल्टीस्टारर फिल्म ‘प्लान’ में ‘मूसाभाई’ का नेगेटिव रोल किया था। फिल्म संजय दत्त का स्टाइल लोगों के बीच छा गया था। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और डीनो मोरिया सहित कई कलाकार थे।
वास्तव
फिल्म ‘वास्तव’ में संजय दत्त के किरदार को कोई कैसे भूल सकता है। संजय दत्त ने फिल्म में जो डायलॉग बोले हैं वो आज भी लोगों की जुबान पर आ जाते हैं। फिल्म में उन्होंने गैंगस्टर का रोल किया था।