Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

बॉलीवुड फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक सनोज मिश्र को पाकिस्तान के कराची से मिली जान से मारने की धमकी

AddThis Website Tools

भारत मे बनी एक रियल स्टोरी हिंदी फिल्म अब निर्माता निर्देशकों के लिए मुसीबत का सबब बन गई है । बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बहुत पहले ही निर्देशक सनोज मिश्र पर केस दर्ज कर जेल भेजने पर आमादा थी , अब पश्चिम बंगाल की नोआखली नरसंहार सहित रोहिंग्या घुसपैठियों पर आधारित फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्देशक को आतंक की फैक्ट्री पाकिस्तान के करांची से ईमेल पर जान से मारने की धमकी मिली है । ईमेल कर फ़िल्म को रिलीज न करने की धमकी दी गई है । जामिया दारुल उलूम कराची नाम के आतंकवादी संगठन ने फिल्म के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह के ऊपर भी आरोप लगाया है, उन्होंने कहा है कि वसीम रिजवी धर्म त्यागी है और यह इस्लाम को बदनाम कर रहा है । यह अपने भाषणों से और अन्य माध्यमों से इस्लाम को लगातार बदनाम करने की कोशिशें करते रहता है । वो संगठन कहता है कि मुसलमान सिर्फ भारत मे ही नहीं रहते बल्कि भारत से अधिक मुसलमान पूरी दुनिया मे रहते हैं और वे इस फ़िल्म के आने से चिंतित हैं । भारत मे हिंदूवादी संगठनों के लगातार मुसलमानों के खिलाफ एकजुट हो रहे हैं यह चिंता का विषय है । धर्मद्रोही वसीम रिजवी और इस फ़िल्म का निर्देशक सनोज मिश्रा हत्या के योग्य हैं और इनकी मृत्यु तक ये फ़तवा जारी रहेगा । फ़िल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल इस्लाम के पूरी तरह दे ख़िलाफ़ है और इसमें पैग़म्बर साहब का अपमान किया गया है जो नाक़ाबिलेबर्दाश्त है । हम इनके गुनाहों की अत्यंत कठोर सजा देंगे , और मौक़ा मिलते ही इसके निर्माता निर्देशक की हत्या करने से भी गुरेज नहीं करेंगे ।
वसीम रिजवी फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के निर्माता वसीम रिजवी उर्फ़ जितेंद्र नारायण सिंह है , फिल्म के लेखक और निर्देशक सनोज मिश्र हैं। इस फ़िल्म का ट्रेलर पिछले 30 जनवरी को रिलीज किया गया था , तभी से इसके निर्माता निर्देशक को लगातार धमकियां मिलनी शुरू हो गई थीं , पहले यह धमकी देश के अंदर से मिल रही थीं और अब आतंकिस्तान पाकिस्तान के कराची से धमकी मिलने लगी है । फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के कलाकारों में अर्शिन मेहता , यजुर मारवाह, दीपक कंबोज ,अल्फिया शेख, गरिमा कपूर रीना भट्टाचार्य, गौरी शंकर, देव फौजदार, अनिल अंजुनिल, संजू सोलंकी, डा रामेंद्र चक्रवर्ती, दीपक सूठा, जितेंद्र नारायण सिंह, जनार्दन सिंह मयूर, अनुज दीक्षित, नीत महल जैसे मंजे हुए कलाकार है । फिल्म के सह निर्माता क्षत्रपाल सूर्यवंशी, संजय कुमार, और अर्जुन सिंह हैं। फ़िल्म के छायाकार सत्यपाल सिंह, संपादक रंजीत प्रसाद और संगीतकार ए आर दत्ता और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला हैं ।

AddThis Website Tools
Exit mobile version