Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सरस्वती सरगम, स्नेहा बकली, आर्य का लोकगीत ‘पढ़ाई करतानी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में सिंगर सरस्वती सरगम का गाया हुआ इन दिनों एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से आ रहे हैं, जिसे श्रोता काफी पसंद करते हैं। वही बंगाली बाला एक्ट्रेस स्नेहा बकली वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स से आने वाले भोजपुरी गानों में अपने अदा का खूब जादू चलाती हैं। उनके साथ एक्टर आर्य की जुगलबंदी देखने लायक होती है। ऐसे में सरस्वती सरगम, स्नेहा बकली, आर्य की तिकड़ी में आया नया भोजपुरी लोकगीत ‘पढ़ाई करतानी’ ऑडियंस के बीच आ गया है। जिसे ऑडियंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस गाने का फिल्मांकन और टेकिंग मेकिंग कमाल की की गई है। इस गाने का लोकेशन बहुत ही दर्शनीय है।
इस गाने के वीडियो में स्नेहा बकली जहां घाघरा चोली में कयामत ढा रही है, वहीं वेस्टर्न आउटफिट में बिजली गिरा रही है। उसका डांस का तड़का देखते ही बन रहा है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि स्नेहा बल्कि घर में बैठकर पढ़ाई कर रही है कि तभी उसके प्रेमी आर्य का फोन आता है। वह अपने प्रेमी को समझाती है कि अभी मैं पढ़ाई कर रही हूं, घर का बहुत सारा काम भी करना है, घर में मम्मी पापा भी हैं, तो अभी हम बात फ़ोन पर नहीं कर सकते हैं। लेकिन वह बार-बार फोन करके बात करना चाहता है, तब एक्टर आर्य को समझाते हुए स्नेहा बकली कहती है कि…
‘कबे से किताब के रटाई करतानी, फोन रखा जान हो पढ़ाई करतानी, ढिबरी जराई के लिखानी करतानी, फोन रखा जान हो पढ़ाई करतानी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘पढ़ाई करतानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सरस्वती सरगम ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और आर्य ने शानदार डांस परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया है। इस गाने को गीतकार सूरज सिंह ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर व कोरियोग्राफर छोटू लोहार, डीओपी व एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। डीआई भीमचन्द्राई मुर्मू ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Exit mobile version