Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सरफराज खान ने विराट कोहली के साथ उस बातचीत के बारे में बताया, जिसने बदल दिया उनका गेम

नई दिल्ली. मुंबई के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों रणजी ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन से चर्चा में बने हुए हैं. सरफराज खान ने अपनी सफलता का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली को दिया है. सरफराज खान का कहना है कि विराट कोहली की सलाह से उनका खेल बदला है. इतना ही नहीं विराट कोहली के कहने पर ही सरफराज खान ने बिरयानी खाना भी छोड़ दिया है. सरफराज खान को 2018 में आरसीबी की टीम से खेलने का मौका मिला था. हालांकि वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. इसके साथ ही सरफराज खान की फिटनेस को लेकर भी सवाल खड़े हुए. सरफराज खान ने कहा, ”मेरी फिटनेस सही नहीं थी. विराट कोहली ने मुझे इसके बारे में बताया. इसके बाद मैंने फिटनेस पर काम किया. लेकिन मेरा वजन फिर से बढ़ गया था.”सरफराज खान ने आगे कहा, ”लेकिन दो साल से मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत काम किया है. हर किसी का शरीर थोड़ा अलग तरह का होता है. इससे मेरा खेल प्रभावित नहीं हो रहा है. मैं 8 साल से खेल रहा हूं और मैंने आईपीएल के लेवल पर भी फिटनेस टेस्ट पास किए हैं. मैं अपनी फिटनेस पर पूरा काम करता हूं.”
डाइट पर कर रहे हैं काम
सरफराज खान अपनी डाइट पर खास ध्यान दे रहे हैं. स्टार क्रिकेटर ने कहा, ”पहले हमें डाइट के बारे में नहीं बताया जाता था. तब हम कुछ भी खा लिया करते थे. लेकिन अब मैं अपनी डाइट को लेकर काम कर रहा हूं. अब मैंने बिरयानी खाना छोड़ दिया है.”बता दें कि इस साल रणजी क्रिकेट में सरफराज खान ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया. सरफराज खान ने 6 मैचों में 928 रन बनाए. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में सरफराज को मौका दिया जा सकता है.

Exit mobile version