Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मामा भांजे के इमोशन पर बनी फ़िल्म मामा भांजा में एक बार फ़िर प्रियंका पंडित के साथ नजर आएंगे सत्येंद्र सिंह, फिल्मी गलियारों में हलचल तेज

AddThis Website Tools

मनोरंजन। “सिद्धि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड” के बैनर तले और निर्देशक प्रदीप आर शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म मामा-भांजा इन दिनों सुर्खियों में बनी हैं। वजह हैं अभिनेता सत्येंद्र सिंह और प्रियंका पंडित की सुपरहिट जोड़ी। फिल्मी बड़े पर्दे पर जब जब ये सुपरहिट जोड़ी नजर आती हैं, दर्शकों को अपने बेहतरीन अदाकारी से दीवाना बना जाती हैं। बात करे इस फिल्म की तो इस फिल्म में एक और ऐसा मुख्य किरदार हैं, जिसके बिना ये फ़िल्म अधूरी हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म में मामा का किरदार निभा रहे मशहूर हास्य अभिनेता सीपी भट्ट की, जो इस फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को लोट पोट कर देंगे। ये फ़िल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक, समाजिक और एक अनमोल बंधन पर आधारित है। फिल्म में आपको लव,एक्शन, रोमांस,कॉमेडी आदि सब एक साथ देखने को मिलेगा।

फिल्म में वर्सेटाइल अभिनेता सत्येंद्र सिंह एक नए लुक में नजर आएंगे, जो दर्शकों को खासा पसंद आएगा और फिल्म के प्रति आकर्षित करेगा। फिल्म में आपको एक और किरदार से रूबरू कराना चाहुंगा, जिनका किरदार फिल्म को लव ट्रैंगल देगा। फिल्म में अभिनेता सत्येंद्र सिंह एक नही बल्कि दो दो अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नजर आएंगे, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगा। अभिनेता सत्येंद्र सिंह की दूसरी प्रेमिका के रूप में खुबसूरत अभिनेत्री सोनाली मिश्रा नजर आएंगी। फिल्म के प्रोड्यूसर नंदलाल आर पांडे की माने तो ये फिल्म सम्पूर्ण पारिवारिक व समाजिक फिल्म हैं । जो दर्शको को एक नया अनुभव देगी तथा इसकी कहानी लीग से हट के हैं।

फिल्म में आपको स्टार अभिनेता सत्येंद्र सिंह के साथ सुपरस्टार अभिनेत्री प्रियंका पंडित व सीपी भट्ट मुख्य भूमिका में नजर आएंगे साथ ही साथ अभिनेत्री सोनाली मिश्रा और विलेन जीतू शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का निर्देशन बेहतरीन निर्देशकों में शूमार निर्देशक प्रदीप आर शर्मा कर रहे है तथा फिल्म के प्रोड्यूसर नंदलाल आर पांडे व को-प्रोड्यूसर चंदा पांडे हैं। संगीत अनुज तिवारी व राजेश घायल का हैं। गीत- पवन मिश्रा व विनय निर्मल का हैं। लेखक अखिलेश कुमार, छायांकन दया शंकर सिंह, मारधाड़ श्रवण कुमार ,कोरियोग्राफर अशोक दादा, प्रोडक्शन अशोक मंडल व पीआरओ आर्यन पांडे हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version