Home BOLLYWOOD इस अभिनेता को अपना दादा मानते थे Shah Rukh Khan के बेटे Abram, किंग खान ने किया था खुलासा

इस अभिनेता को अपना दादा मानते थे Shah Rukh Khan के बेटे Abram, किंग खान ने किया था खुलासा

by team metro

नई दिल्ली. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख (Shah Rukh Khan) तो हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं, उनके बच्चे भी कम नहीं हैं. किंग खान के छोटे बेटे अबराम (Abram) का अंदाज भी लोगों को खूब पसंद आता है. एक बार शाहरुख ने खुलासा किया था कि बॉलीवुड के एक एक्टर को अबराम मेरा पिता समझता है.

शाहरुख ने कही थी ये बात

जिस एक्टर को अबराम अपना दादा मानते थे तो वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) हैं. वहीं इसके बारे में शाहरुख ने साल 2017 में बताया था जब वो अबराम के साथ अभिषेक और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या के 6वें जन्मदिन पर पहुंचे थे.

अमिताभ बच्चन ने शाहरुख और अबराम के साथ उस दौरान की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी, जिसमें वो अबराम को ‘बुढ्ढी का बाल’ दिलवाते नज़र आ रहे थे. इस फोटो को साझा करते हुए अमिताभ ने लिखा था, “ये हैं जूनियर शाहरुख, अबराम, आराध्या की पार्टी में इन्हें ‘बुढ्ढी का बाल’ चाहिए था तो हम दिलवाने ले गए. और जब उनको ये मिला तो उनका चेहरा देखिए, हा हा हा.”

शाहरुख ने अमिताभ के इस ट्वीट का जवाब भी दिया था. उन्होंने लिखा था, “शुक्रिया सर. इस पल को वो हमेशा याद करेगा. वैसे जब वो आपको टीवी पर देखता है तो समझता है कि आप मेरे पिता हो.”

अमिताभ बच्चन ने कही थी ये बात

आराध्या के 7वें जन्मदिन पर भी अबराम अपने माता-पिता शाहरुख और गौरी (Gauri Khan) के साथ पहुंचे थे. वहीं इस बार भी बिग बी ने उनके साथ फोटो शेयर की थी और लिखा था, “ये हैं शाहरुख के छोटे बेटे अबराम, जो सोचते हैं और विश्वास करते हैं कि मैं उनके पिता का पिता हूं. इन्हें आश्चर्य भी होता है की शाहरुख के पिता उनके साथ क्यों नहीं रहते हैं.”

Related Videos

Leave a Comment