Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

शालू सिंह ने किया सास की नाक में दम, कह दिया – ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’

भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर रही देसी गर्ल शालू सिंह इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। सास बहू के फैमिली ड्रामा के बीच जहाँ सास अपनी बहुओं को सताती रहती है और चैन से जीने नहीं देती है, वहीं शालू सिंह अपनी ससुराल पहुँचते ही सास से ही पंगा ले लिया है। वो सास की कोई भी बात नहीं मानती है बल्कि सास की ही नाक में दम कर दिया है और हर बात पर उल्टा जवाब देकर खामोश कर देती हैं। वह अपनी सास को बेबाक कह दिया है कि ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’!
गौरतलब है कि यह मामला पूरी तरह से फिल्मी है जोकि अपकमिंग भोजपुरी फिल्म ‘सासु जी तेरी एक ना मानूँगी’ से जुड़ा हुआ है। जाने माने फ़िल्म निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में ए के जे फिल्म्स के बैनर तले इस फ़िल्म का निर्माण किया गया है। इस फ़िल्म में शालू सिंह बहु के किरदार में नजर आने वाली हैं। उनके पति के रोल में प्रेम सिंह हैं। सास की भूमिका में कंचन मिश्रा हैं। सास-बहू का जोरदार टक्कर इस फ़िल्म में देखने को मिलेगी। मोस्ट टैलेंटेड निर्देशक अजय कुमार झा के निर्देशन में बनी यह फ़िल्म हर किसी को खूब हंसाएगी, गुदगुदाएगी और इमोशनल भी कर देगी। फुल फैमिली ड्रामा यह फ़िल्म दर्शकों के बीच खूब धमाल मचाने वाली है। इस फ़िल्म का फर्स्ट लुक और ट्रेलर आने वाली है।
बता दें कि शालू सिंह इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री तक सुर्खियों में हैं। उनकी बैक टू बैक तीन भोजपुरी फ़िल्मों सास अनाड़ी बहु खिलाड़ी, हम साथ साथ, ‘झगड़ा गोतीन गोतीन के’ को हाईएस्ट टीआरपी मिली हैं। शालू सिंह अति व्यस्त अदाकारा हैं। उनकी फिल्में टीवी चैनल पर हाईएस्ट टीआरपी व जीआरपी ला रही हैं। वे टॉप लिस्ट की हीरोइन शामिल हैं। दर्शकों द्वारा उन्हें और उनकी फिल्मों को मिल रही बेइंतहा प्यार, आशीर्वाद पर शालू सिंह ने सभी को तहेदिल से धन्यवाद दिया है और आगे भी प्यार आशीर्वाद ऐसे ही मिलता रहे, फिल्में हिट होती रहें।

Exit mobile version