Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी फ़िल्म जगत में धमाल मचा रही है बलिया की शालू सिंह

“इंस्पेक्टर विक्रम” के लिए अनुबंधित की गई की भोजपुरी अभिनेत्री शालू सिंह
मुम्बई – भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री शालू सिंह अपने डांस और अभिनय की क्षामता से भोजपुरिया दर्शको के दिलो राज कर रही है। बलिया की रहने वाली भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री शालू सिंह ने साबित कर दिया कि अगर आप किसी भी चीज को मन मे ठान ले और पूरी लगन के साथ काम करते रहे तो एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग साढ़े तीन सौ किलोमीटर दूर बिहार बॉर्डर पर स्थित बलिया जिला जहां से अनेकों वीर जवान एवं मंत्री प्रधानमंत्री, मशहूर कलाकार बन चुके है, उसी धरती से शालू सिंह भी आई है। जो बतौर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री मुंबई जैसे महानगर में पूरी लगन और परिश्रम से अपने आप को स्थापित कर ली । इनको यह मुकाम इतनी आसानी से नहीं मिली। लगातार उन्होंने कई सालों से हिंदी सीरियलों के लिए ट्राई किया और कई हिंदी सीरियलों में कास्टिंग हुई पर कुछ नीजी कारणवश वह सीरियल नहीं कर पाई । लेकिन अपनी हिम्मत नहीं हारी फिर इन्होंने अपनी मात्र भाषा भोजपुरी मैं बनने वाली फिल्मों की तरफ रुख किया और धीरे-धीरे करते हुए यह अपने आप को मशहूर अभिनेत्री के तौर पर स्थापित कर लिया। आज के इस टाइम में लगभग भोजपुरी के काफी हीरोज के साथ काम कर चुकी है। जैसे देशी समर सिंह , अरविन्द अकेले कालू, यस कुमार, रितेश पांडेय, प्रमोद प्रेमी यादव के साथ लगभग 27 फिल्मों में काम कर चुकी है। अभी हाल ही में भोजपुरी फिल्मो की शूटिंग कम्पलीट हुआ है जिसका नाम माटी रंगाई खून से है जिसमे प्रमोद प्रेमी यादव है और भोजपुरी फिल्मो के अलावा बहुत सारी भोजपुरी अल्बम्स है। इस साल कई सारी फिल्में और गाने भी आ रहे है । और आप को बता दे अभी ये भोजपुरी फिल्म इंस्पेक्टर विक्रम मैं मुख्य भूमिका नजर आएंगी। फिल्म का जिस तरह नाम है लगता है भरपूर एक्शन एवं रोमांच से परिपूर्ण है जिसकी शूटिंग गोरखपुर कुशीनगर में की जाएगी। यह फिल्म नीता एंड लक्ष्मण इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है जिसके निर्माता विनोद कुमार और निर्देशक रामवृक्ष गोंड है इस फिल्म में छायांकन कृष्णा पांडे कर रहे हैं। इस फिल्म में शालू सिंह के साथ मुन्ना तूफानी ,शिवा शर्मा सोनम तिवारी ,विनोद कुमार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे आप लोग अपना प्यार आशीर्वाद शालू सिंह पर ऐसे ही बनाये रखे। पी आर ओ अरविंद मौर्य है।