मुंबई सामाजिक,साहित्यिक सांस्कृतिक ट्रस्ट डाॅ.आर.ए.तिवारी फाउंडेशन(रजि.)द्वारा मीरा रोड(पूर्व) स्थित विरुंगला केंद्र सभागृह में आयोजित एक भव्य लोकार्पण समारोह में नवोदित उपन्यासकार शशि दुबे द्वारा लिखित हिंदी उपन्यास इच्छामृत्यु का लोकार्पण संपन्न हुआ।फाउंडेशन के चेयरमैन डाॅ.राधेश्याम तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध सिने गीतकार समीर अंजान, सम्मानित अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध हिंदी विद्वान, एलिफिंस्टन कालेज के पूर्व हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधाकर मिश्र, एम.डी कालेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ.उमेशचन्द्र शुक्ल ,सुप्रसिद्ध साहित्यकार,चिंतन दिशा के संपादक हृदयेश मयंक,हिंदी दैनिक हमारा महानगर के संपादक राघवेंद्रनाथ द्विवेदी,सहारा इंडिया के मुंबई व्यूरो चीफ अभय मिश्रा,प्रातः काल के संपादक अरुण उपाध्याय,दोपहर का सामना के समाचार संपादक किशोर शाही,हिंदी विवेक के वरिष्ठ उपसंपादक धर्मेन्द्र पाण्डेय,पत्रकार शिवपूजन पाण्डेय,कवि राम सिंह ,शक्ति सेवा संघ मा.विद्यालय के संचालक,शिक्षाविद् डाॅ.हृदयनारायण मिश्रा,सुप्रसिद्ध समाजसेवी श्रीकांत पाण्डेय, धर्मेंद्रप्रकाश चतुर्वेदी,बैजनाथ मिश्रा,इन्द्रमणि दुबे,बेटी बचावो बेटी पढा़ओ संस्था के अध्यक्ष डाॅ.अजय एल. दुबे,पं.कमलाशंकर मिश्रा,प्रसिद्ध टेक्नोक्रेट दिनेशचन्द्र उपाध्याय,शिक्षाविद् वीरेंद्रप्रसाद द्विवेदी,भारतीय सदविचार मंच के महामंत्री बी.पी.मिश्रा,प्रवक्ता नागेन्द्र मिश्रा,उ.भा.सघ (मीरा रोड शाखा) के अध्यक्ष एॅड.बी.के.सिंह,दहिसर शाखा के अध्यक्ष हेमंत पाण्डेय,पत्रकार राकेश दुबे,मेयर पुरस्कार और राष्ट्रपति द्वारा पुरष्कृत शिक्षिका डाॅ.आशा मिश्रा,सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डाॅ.स्नेहिल मिश्रा(डी.एम.) सहित सैकडो़ गणमान्य इस समारोह में उपस्थित थे।ट्रस्ट के मंंत्री डाॅ.शिवश्याम तिवारी और कोषाध्यक्ष डाॅ.संदीप तिवारी ने अतिथियों का सत्कार किया।कार्यक्रम का सफल संचालन समन्वय संकल्प के अध्यक्ष अनिरुद्ध पाण्डेय ने किया।डाॅ.प्रशांत दुबे ने आभार व्यक्त किया।