Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सोशल मीडिया से Shehnaaz Gill की होती है धाकड़ कमाई, एक पोस्ट के लिए चार्ज करती हैं इतना

AddThis Website Tools

नई दिल्ली. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. टीवी के बाद शहनाज अब बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी अपना सिक्का जमाने के लिए तैयार हैं. शहनाज गिल आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री के बाद से शहनाज की ब्रैंड वेल्यू और भी बढ़ चुकी है. शहनाज बिग बॉस में एंट्री से पहले भी काफी काम कर चुकी थीं. बिग बॉस में एंट्री से पहले शहनाज गिल का एक पंजाबी गाना काफी सुपरहिट हुआ था, जिसमें सना को डांस करते हुए देखा गया था.

हालांकि, शहनाज को तब उतना कोई पहचानता भी नहीं था. वहीं अगर आज देखा जाए तो बच्चे-बच्चे की जुबान पर शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का नाम है. इतना ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी शहनाज गिल का जलवा है.

क्या आपको पता है कि सोशल मीडिया से भी शहनाज ढेर सारे पैसे कमाती हैं. दरअसल शहनाज की जो ब्रैंड वैल्यू बन चुकी है, उसकी वजह से वो कई सारी एंडॉर्समेंड साइन करती हैं. शहनाज गिल के संग ममा अर्थ से लेकर कई तरह के ब्रैंड जुडे़ हुए हैं. शहनाज गिल के इंस्टाग्राम पोस्ट पर गौर करेंगे तो तीसरा-चौथा किसी न किसी प्रोडक्ट का जरूर होता है.

करोड़ों में है शहनाज गिल का नेटवर्थ

ऐसे में जब शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन प्रोडक्ट्स की ऐड्वर्टाइजमेंट करती हैं तो उसके लिए काफी अच्छा पैसा भी वसूलती हैं. एक मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शहनाज गिल की नेट वर्थ 3 करोड़ रुपए है. सिर्फ सोशल मीडिया के पोस्ट के जरिए ही नहीं बल्कि शहनाज इवेंट्स का प्रमोशन करके भी मोटी रकम वसूलती हैं. अगर मीडिया रिपोर्ट पर गौर करें तो एक इंटस्टाग्राम पोस्ट के लिए शहनाज गिल करीब 8 लाख रुपये चार्ज करती हैं. शहनाज गिल अब जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी तैयार हैं, वो सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान‘ में नजर आने वाली हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version