Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का लोकगीत ‘हसबैंड तोहार बैंड बजा देब’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह अपने निराले अंदाज में एक और नया भोजपुरी लोकगीत ‘हसबैंड तोहार बैंड बजा देब’ लेकर आई हैं, जिसके वीडियो में भोजपुरी सिनेमा की टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव ने कातिल अदाओं के साथ अदाकारी किया है। यह वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को बहुत पसंद किया जा रहा है। यह गाना ऑडियंस का फुल एंटरटेनमेंट कर रहा है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत शानदार किया गया है। इस गाने में क्यूट लुक में माही श्रीवास्तव अपनी अदा का जादू खूब चला रही हैं। वह कमर तोड़ डांस और दिलकश अदा से खूब बिजली गिरा रही हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि माही श्रीवास्तव सज संवरकर घर में झूले पर बैठी हुई हैं और अपने पति को फोन लगाती हैं। मगर उसका पति किसी लड़की के साथ सेल्फी लेने के चक्कर में बार बार फोन काट रहा है। उसके बाद एक दिन रंगे हाथ माही श्रीवास्तव अपने पति को पकड़ लेती है और उसको खूब खरी खोटी सुनाती है। अपने पति के आशिकी से परेशान माही श्रीवास्तव वॉर्निंग देते हुए कहती हैं कि…
‘खाली वीडियो बनावेला रील प, दाल दरेला राजा हो दिल प, लइकी पटाइबा त नीमन सजा देब, ये हो हसबैंड तोहार बैंड बजा देब…’

Husband Tohar Band Baja Deb #Shivani Singh #Mahi Shrivastava #bhojpuri #Song 2025

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव काफी एक्साइटेड है। उन्होंने कहा कि ‘यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है’ क्योंकि इसका बोल मुझे बहुत अच्छा लगता है। इस सांग का फिल्मांकन भी बहुत बेहतरीन किया गया है। इस गाने में काम करने में मुझे बहुत मजा आया। मैं अपने फैंस और ऑडियंस को तहेदिल से धन्यवाद देती हूं, जो इस गाने को अपना भरपूर प्यार आशीर्वाद दे रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। उम्मीद है कि यह गाना जल्दी ही मिलियन क्लब में शामिल हो जाएगा।’
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘हसबैंड तोहार बैंड बजा देब’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदायगी किया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार अभिराम पांडेय ने मधुर संगीत दिया है। पीआरओ ब्रजेश मेहर, वीडियो डायरेक्टर वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version