Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

शिवानी सिंह और स्नेहा बकली का होली गीत ‘डाली रंगवा हँसा तारा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर शिवानी सिंह और भोजपुरी सिने जगत की में धमाल मचा रही खूबसूरत बंगाली बाला एक्ट्रेस स्नेहा बकली की शानदार जोड़ी में नया होली गीत ‘डाली रंगवा हँसा तारा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने रिलीज किया है। होली से पहले ही होली का हुड़दंग मचाने आया यह होली गीत बहुत ही मनमोहक बनाया गया है। इस गाने को अपनी मधुर आवाज में शिवानी सिंह ने गाकर सबका मन मोह लिया है। वहीं एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने अपनी कातिल अदाओं से सबके दिलों में होली से पहले ही फगुआ का खुमार भर रही हैं और सबको दीवाना बना रही हैं। यह होली सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
इस होली गीत के वीडियो में दिखाया गया है कि एक्ट्रेस स्नेहा बकली के जीजा होली खेलने उसके घर आये हैं। उनकी शरारत से परेशान होकर मस्ती मूड में कहती है कि…
‘आईल बाड़ा तू ससुरारी जीजा, काहे करेला रंगदारी जीजा, धाके बरियारी हमके कोरवा में कसा तारा, डाली रंगवा हँसा तारा, अरे मोरे जीजा हो जीजा, डाली रंगवा हँसा तारा…’

Dali Rangwa Hasa Tara #Shivani Singh #Sneha Bakli #Bhojpuri #Holi #song #shorts #holisong

इस गाने को लेकर एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से मेरा पहला होली सांग रिलीज हुआ है। इस गाने को सब लोग भर भर के प्यार आशीर्वाद दीजिए। मेरे लाइफ का यह सबसे बेस्ट होली गीत है। इस गाने का कॉन्सेप्ट बहुत प्यारा है और इसकी शूटिंग करके बहुत ही बहुत मजा आया था। इतना बढ़िया गाना बनाने के लिए रत्नाकर कुमार सर को दिल से धन्यवाद!’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस होली गीत ‘डाली रंगवा हँसा तारा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने गाया है। इस गाने में अदाकारा स्नेहा बकली ने अट्रैक्टिव लुक में अदायगी करके सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है। इस गाने को गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखा है, जबकि संगीतकार साजन मिश्रा ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, पीआरओ ब्रजेश मेहर, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर रौनक, एडीटर आलोक गुप्ता है। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version