Home BHOJPURI अरुण तिवारी निर्देशित संजीव मिश्रा, तनु श्री की भोजपुरी फिल्म ‘चुनरी के लाज’ की शूटिंग पूरी

अरुण तिवारी निर्देशित संजीव मिश्रा, तनु श्री की भोजपुरी फिल्म ‘चुनरी के लाज’ की शूटिंग पूरी

by team metro

श्री गणेशा प्रोडक्शंस प्रस्तुत पावरस्टार संजीव मिश्रा और खूबसूरत अदाकारा तनुश्री ने भोजपुरी फिल्म ‘चुनरी के लाज’ की शूटिंग पूरी कर लिया है। बता दें कि भोजपुरी सिनेमा के जाने माने निर्देशक अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में बन रही भोजपुरी फिल्म ‘चुनरी के लाज’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में की गई है। फ़िल्म की शूटिंग के समय स्थानी लोगों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला है। इस फिल्म में संजीव मिश्रा और तनु श्री बतौर हीरो-हीरोइन अपनी शानदार केमेस्ट्री जमाते हुए नजर आने वाले हैं। वे अपने फैंस व ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं। यह फिल्म भव्य पैमाने पर बनाई जा रही है। हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर इस फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म के निर्माता जिगर मिश्रा हैं। कुशल निर्देशन की कमान निर्देशक अरुण तिवारी संभाला है। लेखक  किरण मिश्रा ने बहुत ही उम्दा फ़िल्म की स्क्रिप्ट लिखा है। पटकथा व संवाद रमेशराज मौर्या ने लिखा है। संगीतकार मनोज भास्कर ने गीतकार रमेशराज मौर्य के लिखे सभी गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। असोसिएट डायरेक्टर सुनील पांडेय और असिस्टेंट डायरेक्टर किरण मिश्रा हैं। इस फिल्म का छायांकन सी पी गुप्ता कर रहे हैं। नृत्य कानू मुखर्जी, कला डब्लू का है। प्रोडक्शन जावेद आलम कर रहे हैं। मुख्य कलाकार पावरस्टार संजीव मिश्रा, तनु श्री, संजय पांडेय, इन्द्रसेन यादव, किरण मिश्रा, रागिनी राय, अंशु तिवारी, संजीव मिश्रा, सुनील पांडेय, सर्वदेव शुक्ला, राज श्रीवास्तव तथा अरुण तिवारी हैं।

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: