Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

अरविन्द अकेला कल्लू की कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की फ़िल्म की शूटिंग वाराणसी में शुरू

ग्रैंड मुहूर्त करके अरविन्द अकेला कल्लू संग कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की पहली फ़िल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में

अपनी शानदार अभिनय व गायकी से करोड़ो दिलों पर राज कर रहे सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू ने ग्रैंड मुहूर्त के साथ नई भोजपुरी फिल्म की शूटिंग शुरू कर दिये हैं। जी हाँ! भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अहम योगदान देने आई कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स व कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स की पहली भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ की शूटिंग भव्य मुहूर्त करके वाराणसी के चिलबिला गाँव मे शुरू कर दी गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन नगरी वाराणसी के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की जाएगी, जिसमें केंद्रीय भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू फ़िल्म निर्देशक आनन्द सिंह के निर्देशन में अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे और अपने फैंस व  भोजपुरिया ऑडियंस का फुल इंटरटेनमेंट करने वाले हैं। इस फ़िल्म में अरविन्द अकेला कल्लू की नायिका काजल यादव हैं। ऑन स्क्रीन उनकी रोमांटिक केमेस्ट्री फुल टू धमाल मचाने वाली है।

गौरतलब है कि भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के हाथों फ़िल्म का मुहूर्त किया गया। इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉ. त्रिभुवन पाठक, संध्या पाठक ने विधिवत पूजा अर्चना किया तो वहीं फ़िल्म निर्माता नवीन पाठक ने नारियल तोड़कर शुभ मुहूर्त का संपन्न किया। इस मौके पर फ़िल्म निर्माता, निर्देशक, लेखक, डीओपी सहित पूरी यूनिट को आये हुए अतिथियों ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
बता दें कि भोजपुरी सिनेमा दौर में बिग लेबल पर फ़िल्म निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने आई कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कॉलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स ने एक साल में बैक टू बैक पाँच फिल्मों का निर्माण करने की घोषणा की है, जिसमें से पहली फिल्म ‘प्रोडक्शन नं०1’ की शूटिंग शुरू कर दी गई है।
इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में अरविन्द अकेला कल्लू, काजल यादव, विनीत विशाल, वैभव राय, सुजान सिंह, साहेब लाल धारी, नेहा सक्सेना, विद्या सिंह, जय सिंह, सुधा झा, सोनू पांडेय, बबलू खान, बबीता पासवान, बंधु खन्ना, सचिन धाकड़, विक्रांत, टिंकू, दुर्गेश, साहिल, पिंकी, अशोक गिरी आदि हैं। इस फिल्म के निर्माता नवीन पाठक, गोविंद गिरी हैं। सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट हैं। फिल्म के डायरेक्टर आनन्द सिंह हैं। लेखक मनोज पांडेय, संगीतकार ओम झा, डीओपी अयूब शेख, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज और लोकल प्रोडक्शन राजेश गिरी जोंटी हैं।

Exit mobile version