Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

मनीष चतुर्वेदी, अंजना सिंह की “भइया हमरे राम हवे भउजी हमरी सीता” की शूटिंग प्रमोद शास्त्री के निर्देशन में शुरू

AddThis Website Tools

भोजपुरी संस्कृति संस्कार को प्रस्तुत करेगी फिल्म “भइया हमरे राम हवे भउजी हमरी सीता”, कुशीनगर में शूटिंग शुरू

फ़िल्म निर्माता व अभिनेता मनीष चतुर्वेदी और हर फन में माहिर निर्देशक प्रमोद शास्त्री की नायाब जोड़ी में बन रही भोजपुरी संस्कृति व संस्कार को समेटे हुए भोजपुरी फिल्म ‘भइया हमरे राम हवे भउजी हमरी सीता’ का भव्य मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश जिला कुशीनगर में बिग लेबल पर शूटिंग शुरू कर दी गई है।
गौरतलब है कि मनमोहक फिल्म्स बैनर के तले भव्य पैमाने पर बनाई जा रही भोजपुरी फिल्म ‘भइया हमरे राम हवे भउजी हमरी सीता’ समाज को जागरूक करने वाली है। यह फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। इस फिल्म को परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर देख सकेंगे और फिल्म का आनंद उठा सकेंगे। इस फिल्म से समाज को नया मैसेज भी मिलेगा। इस फिल्म की शूटिंग कुशीनगर के कई मनोरम स्थलों पर उम्दा तकनीकी के साथ की जा रही है। इस फ़िल्म के निर्माता मनीष चतुर्वेदी हैं, जिन्होंने बतौर अभिनेता सभी बड़े स्टार के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। फिल्म के निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं निर्देशक प्रमोद शास्त्री, जिन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री को दिया है। उनके फिल्म मेकिंग की जितनी तारीफ की जाय वह कम ही होगी। इस फ़िल्म के लेखक एस के चौहान, संगीतकार राजेश झा, आजाद सिंह, गीतकार सच्चिदानंद कवच, राकेश निराला, आजाद सिंह, संतोष उत्पाती हैं। डीओपी जगमिंदर सिंह हुंदल, एडिटर प्रकाश झा, कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, विवेक थापा,  आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा, ईपी सरोज मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर चन्दन राज, लाइन प्रोड्यूसर अखिलेश सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर मुन्ना यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव, ड्रोन ऑपरेटर अभिषेक शुक्ला, स्टिल फोटोग्राफर प्रशांत हैं। मुख्य कलाकार रिषभ कश्यप गोलू, अंजना सिंह, मनीष चतुर्वेदी, श्रुति राव, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, मेहनाज श्रॉफ, चन्दन कश्यप, कुमार बिन्द्रा, अभिषेक राज, रूबेश यादव आदि हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version