Home BHOJPURI पराग पाटिल की टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री की प्रोडक्शन नम्बर 5 की शूटिंग नेपाल में हुई शुरू .!

पराग पाटिल की टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री की प्रोडक्शन नम्बर 5 की शूटिंग नेपाल में हुई शुरू .!

by team metro

समाजिक सरोकार की फिल्में बनाने के लिए जानी जाने वाली प्रोडक्शन कंपनी टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री ने अपने आगामी प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर दिया है । इसका टाइटल अभी रिवील नहीं हो पाया है जो कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में है , इसीलिए इसे कम्पनी की आगामी प्रोजेक्ट प्रोडक्शन नम्बर 5 के तहत नेपाल में शूट किया जा रहा है । नेपाल में ही विभिन्न लोकेशन्स पर फ़िल्म की पूरी शूटिंग करने की योजना है। टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री कभी भी एक तय परिपाटी पर फिल्में नहीं बनाती बल्कि अलग अलग समाजिक विषयों को लेकर उसमें से संदेशपरक विषय को चुनकर ही उसपर काम करती है। इसी कड़ी में प्रोडक्शन नम्बर 5 की शूटिंग भी हो रही है। कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म भी अपनी एक अलग ही तरह की विषय वस्तु पर आधारित है, जिसमें की हमारे समाज की एक खास किस्म की चली आ रही पुरातन संस्कृति को आधुनिकता के कलेवर के साथ के तालमेल में दिखाया जाने वाला है । इस फ़िल्म में भोजपुरी फ़िल्म जगत के जाने माने चेहरे अभिनय करते हुए नज़र आने वाले हैं । अभी तक के अपने प्रोजेक्ट्स को लेकर इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बना चुकी यह प्रोडक्शन कंपनी विविधताओं के लिए जानी जाती है। और अपने प्रोजेक्ट्स में प्रयोग करने से भी नहीं हिचकती । टेक्नीशियन फ़िल्म फैक्ट्री के निर्माता आर आर प्रिंस और पराग पाटिल का कहना है कि हमलोग खुद ही टेक्नीशियन रह चुके हैं और इस इंडस्ट्री की हर एकचीज को बारीक नजरों से समझते हैं । इसलिए हमारे किसी भी प्रोजेक्ट में आपको परम्परागत कमियां नहीं दिखाई पड़ेंगी , क्योंकि हम उन सभी चीजों का भरपूर ध्यान रखते हैं जहां से हमें कुछ संदेह रहता है । हम इस इंडस्ट्री में अलग अलग विषय आधारित फिल्में बनाने को कृतसंकल्प हैं और इसी तरह से लीक से हटकर फिल्में बनाना जारी रखेंगे । आजकल की परिपाटी जैसी लगातार सास बहू और साजिश टाइप की फिल्में हमारी प्रोडक्शन कंपनी में बनने की उम्मीद नहीं है। हमने इसके इत्तर भी दुनिया देखी है और उसी में से कहानियों को चुनकर उसपर फिल्में बनाने का काम करना जारी रखेंगे । निर्माता द्वय पराग पाटिल और आर आर प्रिंस द्वारा निर्मित होने जा रही फिल्म प्रोडक्शन नम्बर 5 की कथा को लिखा है प्राणनाथ ने , जबकि इस फ़िल्म का निर्देशन कर रहे हैं चिराग दत्ता कश्यप, फ़िल्म के छायांकन की जिम्मेवारी सूरज यादव की है । फ़िल्म में अवधेश मिश्रा, अनिता रावत, प्रीति सिंह, राजीव सिंह , विनोद मिश्रा, निशा तिवारी मुख्य भूमिकाओं में अभिनय करते हुए नज़र आएंगे । फ़िल्म प्रोडक्शन नम्बर 5 के कार्यकारी निर्माता हैं अमृत मनोज नारायण, वहीं गीत संगीत का जिम्मा सम्भाल रहे हैं मुन्ना दुबे।

Related Videos

Leave a Comment