Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

राहुल सिंह, चन्दन कुमार, रेशमा शेख की “रेखा” की शूटिंग शुरू भदोही में

भोजपुरी सिनेमा जगत में पारिवारिक व महिला प्रधान फिल्मों के निर्माण की कड़ी में भोजपुरी फिल्म ‘रेखा’ की शूटिंग फिल्म निर्देशक दिनेश पाल के कुशल निर्देशन में इन दिनों उत्तर प्रदेश के भदोही में शुरू है। प्रियंका फ़िल्म प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले बन इस सम्पूर्ण पारिवारिक फिल्म रेखा की मेकिंग बिग लेबल पर की जा रही है। इसमें केंद्रीय भूमिका में रैबल हीरो राहुल सिंह, राईजिंग हीरो चन्दन कुमार और चुलबुली अदाकारा रेशमा शेख हैं। रेखा बनकर रेशमा दोनों हीरो के साथ फुल टू धमाल मचाने वाली हैं।

प्रियंका फ़िल्म प्रोडेक्शन हाउस के बैनर तले बनाई जा रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म रेखा के निर्माता चन्दन पाल हैं। निर्देशक दिनेश पाल हैं, जो बहुत ही बेहतरीन फिल्म की मेकिंग कर रहे हैं। फिल्म के लेखक अनिल विश्वकर्मा हैं, जिन्होंने बहुत ही उम्दा फिल्म की कथा, पटकथा व संवाद लिखा है। इस फिल्म का मधुर संगीत बनाया है संगीतकार अनुज तिवारी ने। कैमरामैन (डीओपी) बृजेश पाल फिल्म के हर एक दृश्य का फिल्मांकन बहुत ही बेहतरीन कर रहे हैं। मारधाड़ सुयोग रिजॉल का है। ड्रेस डिजाइन मिराज राज, मैकअप राजन मंजीत, केश सजा पूनम वर्मा का है।  फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। फिल्म के मुख्य कलाकार राहुल सिंह, चन्दन कुमार, रेशमा शेख, शिव सिंह श्रीनेत, उमेश सिंह, साहब लालधारी, रमजान शाह, संजय सिंह, अशोक गुप्ता, रामचन्द्र शाह, उमेश मोदी, अरविन्द यादव, एल बी.वर्मा, रंजीत, सद्दाम, रिंकू आयुषी, विद्या सिंह, रानी सिंह, सिमरन यादव आदि हैं।

गौरतलब है कि एक हसीना दो दीवाना की तर्ज पर आधारित यह पारिवारिक फिल्म ‘रेखा’ भोजपुरिया सिनेप्रेमियों का फुल एंटरटेनमेंट करने वाली है। राहुल, रेशमा और चन्दन के बीच प्रेम त्रिकोण दृश्यों का फिल्मांकन दर्शकों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म की पटकथा और स्क्रीनप्ले कमाल की है और यह फिल्म व्यापक स्तर पर बन रही है। जिसकी मजबूत कमान टैलेंटेड डायरेक्टर दिनेश पाल के हाथों में है। यह फिल्म लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। जिसमे रोमांस व एक्शन भरपूर देखने को मिलेगा।

Exit mobile version