Home BHOJPURI राहुल सिंह, रेशमा स्टारर पिल्लू प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ की शूटिंग शुरू महराजगंज, भदोही में

राहुल सिंह, रेशमा स्टारर पिल्लू प्रोडक्शन की भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ की शूटिंग शुरू महराजगंज, भदोही में

by team metro

पिल्लू प्रोडक्शन बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ का मुहूर्त करके उत्तर प्रदेश के महराजगंज, भदोही में भव्य पैमाने पर शूटिंग शुरू कर दी गई है। इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में रैबल हीरो राहुल सिंह और चुलबुली एक्ट्रेस रेशमा शेख की हिट जोड़ी एक बार फिर फुल टू धमाल मचाने वाले हैं। भव्य पैमाने पर बन रही सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 1’ के निर्माता प्रमोद कुलकर्णी हैं। इस फिल्म के कुशल निर्देशन की जिम्मेदारी निर्देशक हरीश गुप्ता सँभाल रहे हैं, जिन्होंने बहुत सारी हिंदी और भोजपुरी फिल्मों में सहायक निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म के लेखक मनोज गुप्ता हैं, जिन्होंने बहुत ही उम्दा फिल्म की कथा पटकथा लिखा है, वे कई सफल फिल्मों की स्क्रिप्ट लिख चुके हैं। फिल्म के डीओपी राजेश सिंह हैं, जो इस फ़िल्म की बहुत ही बेहतरीन फ़िल्मांकन कर रहे हैं। संगीतकार आरपी ठाकुर ने सभी वर्ग के दर्शकों व संगीतप्रेमियों को ध्यान में रखकर संगीत तैयार किया है। गीतकार पवन मिश्रा ने इस फिल्म के सभी गीतों को बहुत ही प्यारे शब्दों में लिखा है। इस फिल्म के डांस मास्टर कुमार दिलीप, आर्ट डायरेक्टर संतोष चौधरी, प्रोडक्शन कंट्रोलर राम प्रवेश ठाकुर हैं। कास्ट्यूम जयराम शाहू का और मेकअप टीम प्रकाश गुप्ता का है। पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फिल्म के कलाकार राहुल सिंह, रेशमा शेख, दिव्यवासिनी यादव, अशोक गुप्ता, पवन मिश्रा, विद्या सिंह, निधि सिंह, उमाकांत राय आदि हैं।

इस फिल्म के डायरेक्टर हरीश गुप्ता ने बताया कि ‘निर्माणाधीन यह फ़िल्म सम्पूर्ण पारिवारिक हैं। फिल्म के प्रोड्यूसर प्रमोद कुलकर्णी ने फिल्म की मेकिंग में फुल छूट दे रखी है। उनका उद्देश्य है बहुत ही बेहतरीन फिल्म भोजपुरी सिनेमा जगत में देना। इस फ़िल्म की कहानी ऑडियंस को काफी एंटरटेनमेंट करने वाली है। फ़िल्म के गीत-संगीत पर बहुत ही बारीकी से ध्यान रखा गया है। संगीतकार आरपी ठाकुर ने बहुत ही मधुर और कर्णप्रिय संगीत बनाया है। फिल्म के गीत-संगीत और कथा-पटकथा लेखन में शब्दों की शालीनता पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि हर उम्र के ऑडियंस इस फिल्म का स्वस्थ मनोरंजन कर  सकें।’

Related Videos

Leave a Comment

%d bloggers like this: