Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

नव्या नंदा के नाम पर कुछ ऐसा था सिद्धांत चतुर्वेदी का रिएक्शन, एक्टर ने पैपराजी के सामने जोड़ लिए हाथ

बॉलीवुड में दिवाली फेस्टिव सीजन पर बड़े-बड़े स्टार्स दिवाली पार्टी (Diwali 2022) में शामिल हो रहे हैं. हाल में बी-टाउन में कई ग्रैंड दिवाली पार्टी हुई हैं जिसमें कई मशहूर हस्तियों ने पहुंचकर अपने ग्लैमरस अवतार से पार्टी की रौनक बढ़ा दी. ऐसे ही कल रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक भव्य दिवाली पार्टी (Manish Malhotra Diwali Bash) होस्ट की थी. इस दिवाली बैश में में कुछ ऐसा भी हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जेती से वायरल हो रहा है. एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) भी मनीष मल्होत्रा के दिवाली बैश में चमचमाते हुए पहुंचे थे. यहां पैपराजी ने एक्टर से एक मजेदार रिक्वेस्ट कर डाली जिसे सुनकर सिद्धांत ब्लश करने लगे.

कैमरा मैन ने सिद्धांत को नव्या नंदा के नाम से चिढ़ाया
मनीष मल्होत्रा दिवाली पार्टी में ‘फोनभूत एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Phone Bhoot Actor Siddhant Chaturvedi) गोल्डन बॉर्डर वाले क्रीम कलर का शिमर कुर्ता पहनकर पहुंचे थे. उन्होंने इस लुक को सफेद पायजामा के साथ पेयर किया था. इस स्टाइल में एक्टर काफी हैंडसम लगे रहे थे. सिद्धांत के पार्टी में एंट्री लेते समय पैपराज़ी ने उन्हें ग्रीट तो बदले में एक्टर ने फ्लाइंग किस की थी और वो अंदर की ओर भागने लगे. तब एक कैमरामैन ने सिद्धांत को नव्या नंदा के नाम से चिढ़ाया तो एक्टर का रिएक्शन देखने लायक था.

मजेदार था सिद्धांत का रिएक्शन
पैपराजी ने सिद्धांत से कहा, “सर नव्याजी आ रही है, रुक जाए ना!” ये सुनकर सिद्धांत एक सेकंड के लिए रुके और पपराज़ी को कन्फयूज होकर देखते हुए हाथ जोड़कर अंदर चले गए. अंदर की ओर जाते समय सिद्धांत एक फिर मुस्कुराकर ब्लश करते हुए नजर आते हैं. सिद्धांत का रिएक्शन देख सभी कैमरामैन ठहाका लगाते सुनाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर सिद्धांत का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

बता दें कि, कुछ समय पहले नव्या नंदा और सिद्धांत की डेटिंग की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि दोनों ने लिंकअप की इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. नव्या नंदा श्वेता बच्चन की बेटी और अमिताभ बच्चन की नातिन हैं.

इन दिनों सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फोन भूत (Phone Bhoot)’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म के प्रोमोशन जोरो-शोरो पर हैं, सिद्धांत के अलावा फिल्म में ईशान खट्टर और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिकाओं में हैं. फोन भूत के बाद, अभिनेता अनन्या पांडे और आदर्श गौरव के साथ ‘खो गए हम कहां’ में नजर आएंगे. उन्होंने हाल ही में शूटिंग पूरी की है.

Exit mobile version