Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

संगीतकार दामोदर राव के बेटे की शादी सम्पन्न, इंडस्ट्री से खूब मिली बधाईयां

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिने जगत के मशहूर संगीतकार व गायक दामोदर राव के बेटे की शादी बीते 6 फरवरी को मुंबई के अंधेरी जानकी बाई हॉल में सम्पन्न हुई, उनके बेटे सोनू का परिणय स्नेहा के साथ हुआ, इस मौके पर संगीत और फिल्म जगत की जानी मानी हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिन्होंने नव दाम्पत्य जीवन में प्रवेश कर रहे वर – वधु को आशीर्वाद दिया, साथ ही उनके मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की, इस परिणय वेला के ख़ास गवाह बने अभिनेता आदित्य मोहन, पीआरओ संजय भूषण पटियाला, कल्यानजी जाना, ताहिर कमाल खान, ममता राउत, गीतकार हरिश्चंद्र दास, कीर्ति अनुराग, प्रियंका मोर्या, सरोज मोर्या, लेखक संतोष यादव, गायक रूपेश मिश्रा, निर्माता निर्देशक अरुण पाठक, नंदिनी तिवारी व अन्य। जिन्होंने उन्हें बहुत सारी शुभकामनाएं दी।

इसके लिए दामोदर राव ने सबों का आभार व्यक्त किया और कहा कि विवाह हमारे यहाँ का एक सबसे बड़ा संस्कार है, एक पिता के रुप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना बेहद अहम बात होती है, उन्होंने कहा कि मैं अपने बेटे की शादी में शरीक हुए तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ, आपकी गरिमामय उपस्थिति ने हमने कृतघ्न किया, साथ ही उनका आभार भी व्यक्त करता हूँ जिन्होंने मेरे बेटे और बहु के लिए शुभकामना व आशीर्वाद भेजा है, आपको बता दें कि दामोदर राव इंडस्ट्रीज के सबसे मंजे हुए संगीतकार हैं, कई बार उनके सुरीले गीत व संगीत कई फिल्मों के सफलता के लिए जरुरी साबित हुआ है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version