Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

Singer Indu Sonali का गाना ‘कहिया लेके अईब’ हो रहा खूब वायरल

singer indu sonali
AddThis Website Tools

भोजपुरी की परफेक्‍ट फीमेल वाइस आइकन सिंगर इंदु सोनाली (Singer Indu Sonali) और उनकी आवाज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इस वजह से जब भी वो कोई गाना बाती हैं, तो वह वायरल हो ही जाता है। हम ये आपको इसलिए बता रहे हैं, क्‍योंकि उनका एक और गाना ‘कहिया लेके अईब, बैंड बाजा’ यू-ट्यूब पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें दिलचस्‍प बात यह है कि इस गाने को इंदु ने अपने यूट्यूब चैनल Indu Sonali Entertainment से रिलीज किया है, जो उनके फैंस के अलावा अन्‍य भोजपुरिया दर्शकों को भी खूब भा रही है। वैसे तो एक म्‍यूजिक वीडियो हैं, बावजूद ये दर्शकों के बीच खूब पसंद कियो जा रहे हैं।

indu sonali bhojpuri singer

इसको लेकर इंदु सोनाली ने कहा कि शादियों का सीजन चल रहा था। तो मेरे मन में आया क्‍यों न एक ऐसा गीत तैयार किया जाये, जो वेडिंग स्‍पेशल हो। इसी सोच के साथ हमने ये गाना बनाया और मैंने अपने ही चैनल से रिलीज किया। गाना लोगों को पसंद आ रही है, यह मेरे लिए अच्‍छी बात है। लेकिन फिर भी मैं अपने ऑडियंस से अपील करना चाहूंगी कि वे इस गाने को और आगे बढ़ायें। जिस तरह से आपने मुझे बहुत प्‍यार दिया है, उसी तरह आप मेरे गाने को सराहे और सुझाव दें। वैसे मुझे यकीन है कि भोजपुरिया जवार के लोगों को मेरा यह गाना पसंद आयेगा।

लिंक गाने का :

इंदु सोनाली के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने बताया कि इस गाने के गीतकार है नवीन कुमार और संगीतकार छोटू रावत हैं। आगे भी इंदु अपने चैनल के लिए कई गाने लेकर आने वाली हैं। इसलिए उन्‍होंने अपने चाहने वाले और भी लोगों से आग्रह किया है कि वे इंदु Indu Sonali Entertainment चैनल को खूब प्‍यार दें। लाइक, कमेंट सब्‍सक्राइब करें और उनके वीडियोज अपने दोस्‍तों में शेयर करें।

AddThis Website Tools
Exit mobile version