Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने किया अपने बच्चे के नाम का ऐलान, लेटेस्ट फोटो में दिखाई बेटे की एक झलक

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के बेटे के नामकरण सेरेमनी की चर्चा पिछले कुछ दिनों से चल रही थी. आज यानी 20 सितंबर को सोनम ने अपने बच्चे के नामकरण के साथ एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में वो पति आनंद आहूजा और बेटे के साथ नजर आ रही हैं. सोनम कपूर ने इस फोटो के साथ अपने बेटे के नाम का भी ऐलान कर दिया (Sonam Kapoor Son Name) और नन्हे से बच्चे की एक झलक भी फैंस के साथ साझा की है.

सोनम कपूर ने किया बेटे के नाम का ऐलान

सोनम कपूर ने अपने बेटे का नाम वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) रखा है. नाम से साथ उसका अर्थ भी सोनम कपूर ने कैप्शन में लिखा है, ‘हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्व में से एक है. हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं.’ इन अर्थो के साथ सोनम कपूर ने अपने बेटे वायु के नाम की घोषणा की है. लेटेस्ट फोटो में सोनम कपूर और आनंद आहूजा अपने बेटे पर प्यार लुटाते दिखाई दे रहे हैं. फोटो में तीनों येलो कल के ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं.

सोनम कपूर के बेटे की नामकरण सेरेमनी:

सोनम कपूर के चेहरे की मुस्कान और उनकी खूबसूरती इस फोटो में फैंस का दिल जीत रही है. बता दें सोनम कपूर आज अपने बेटे के नामकरण के साथ बच्चे के जन्म का पहला महीना भी सेलिब्रेट कर रहे हैं. सोनम कपूर ने 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया था, उनकी बहन रिया कपूर ने बच्चे की कुछ तस्वीरें अस्पताल से शेयर की थीं लेकिन चेहरा तब भी नई दिखाया गया था.

सोनम कूपर (Sonam Kapoor) ने इस फोटो में वायु कपूर आहूजा (Vayu Kapoor Ahuja) की हल्की सी झलक तो दिखाई लेकिन चेहरा अब भी फैंस को नहीं दिखाया है. एक्ट्रेस इन दिनों अपने पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) के घर पर हैं जहां पर नामकरण का ये फंक्शन हुआ है. अनिल कपूर भी नाना बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं जिसकी पोस्ट वो पहले शेयर कर चुके हैं.

Exit mobile version