Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

भोजपुरी फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार का गाना “पहली नजर में” हुआ रिलीज़ .!

AddThis Website Tools


अवध गंगा म्यूज़िक के यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार का गाना पहली नजर में रिलीज कर दिया गया है । अपनी रीलीजिंग के साथ ही इस गाने ने दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ आकृष्ट करना शुरू कर दिया है । इस गाने में संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं । पूरा गाना एक बेहद प्राचीन किले के आसपास फिल्माया गया है जिसके चलते इसमें बहुत खूबसूरत और रोमांटिक फील भी आ रहा है । इस गाने में अभिनेत्री प्रतिष्ठा ठाकुर अपने परिधानों और अदाकारी में काफी खूबसूरत दिखाई पड़ रही हैं । वहीं संग्राम सिंह पटेल ने अपने एक्सप्रेशन और हाव भाव से सबका ध्यान आकृष्ट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रखा है। फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार की शूटिंग पूरी हो चुकी है और फ़िल्म अपने पोस्ट प्रोडक्शन के आखिरी दौर में पहुँच चुकी है। फ़िल्म का यह गाना पहली नजर में बेहद रोमांटिक सॉन्ग है और निर्माता निर्देशक को इस गाने से काफी उम्मीदें हैं , दर्शकों के रुझान को देखते हुए इसे एक दो दिन में और बेहद उम्दा व्यूज मिलने की उम्मीद है। निर्माता निर्देशक का मानना है कि इस गाने की रीलीजिंग के साथ ही पब्लिक अटेंशन बढ़ेगा और लोग इस फ़िल्म को देखने को लेकर उत्साहित होने लगेंगे। फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार के रीलीजिंग की घोषणा भी बहुत जल्द की जाएगी। अवध गंगा म्यूजिक के बैनर तले बना गाना पहली नजर में एक बेहतरीन रोमांटिक और लव मेकिंग सॉन्ग है जिसे संग्राम सिंह पटेल और प्रतिष्ठा ठाकुर पर बेहद खूबसूरती से फिल्माया गया है । इस गाने के बोल लिखे हैं शेखर मधुर ने जिन्हें संगीत से सजाया है साजन मिश्रा ने और आवाज दिया है विजय चौहान ने । इस गाने के वीडियो डायरेक्टर हैं डी के शर्मा , जबकि फ़िल्म इश्क़ नचाए बीच बाजार का निर्देशन किया है सचिन यादव ने । संग्राम सिंह पटेल निर्मित इस गाने के पब्लिसिटी डिजाइन प्रशांत ने किए हैं । प्रचारक संजय भूषण पटियाला है ।

#VIDEO - पहली नज़र में प्यार | Ishq Nachaye Beech Bazaar | #vijay chauhan | #Bhojpuri song 2024
AddThis Website Tools
Exit mobile version