Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

साल 2024 में स्पेशल भोजपुरी रोमांटिक गाना “बावरिया” रिलीज, गाने की म्यूजिक वीडियो ने लोगों को बनाया दीवाना

AddThis Website Tools

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ग्राप दिन ब दिन तेजी से ऊपर जा रहा है और आये दिन तकनीक से लेकर प्रस्तुति के मामले में एक से बढ़कर एक गाने आ रहे हैं. उसी क्रम में आज साल 2024 में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे स्पेशल भोजपुरी गाना “बावरिया” रिलीज हो गया है, जो लोगों को खूब पसंद आ रही है. लोगों में इस गाने के म्यूजिक वीडियो को लेकर खासा आकर्षण देखने को मिल रहा है, जो नए प्रतिभावान कलाकार माही श्रीवास्तव और अक्षत रावत के उपर फिल्माया गया है. यह गाना वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है, जिसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं.

रत्नाकर कुमार ने इस गाने को लेकर कहा कि गाना “बावरिया” प्रेम के रूहानी अनुभूति को संगीत के जरिये उकरने वाला है. यह गाना जितना रोमांटिक है, उसको उतनी ही प्यारी आवाज भी मिली है. मुझे लगता है कि भोजपुरी म्यूजिक में अब वो दौर आ गया है, जहाँ गाने भी कंटेंट बेस्ड बने. हमने इसकी कोशिश की है. यह गाना पूरी तरह से कमर्शियल है. दर्शकों को पसंद आएगी. यूँ कि पसंद आ रही है, क्योंकि अब तक जितने कमेंट्स गाने पर आये हैं, वो उत्साहजनक हैं. इस गाने को हमने पूरी शिद्दत से बनाया है. यह हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है. गाना किसी के भी दिलों में उतर जाने वाला है, इसके लिरिक्स इतने सुपर्ब हैं.

Bawariya #Mahi Shrivastava #Akshat Rawat #Sugam Singh | Bhojpuri New Romantic Song 2024

उन्होंने बताया कि गाना “बावरिया” को सुगम सिंह ने आपनी सुरीली आवाज दी है. इसके संगीतकार साजन मिश्रा हैं. गीतकार धरम हिंदुस्तानी हैं. मिक्स एंड मास्टर आर्यन और वीडियो आरजीबी फिल्म्स का है. निदेशक/डीओपी अरशद खान और कॉस्टयूम बादशाह खान का है. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. प्रोडक्शन आरजीबी फिल्म्स और लाइन प्रोड्यूसर शुभम राणा, ए जे नेगी हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version