Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

वीर अर्जुन का स्पेशल स्क्रीनिंग

वीर अर्जुन का स्पेशल स्क्रीनिंग
AddThis Website Tools

भोजपुरिया सिनेमा के रुपहले पर्दे पर धमाल मचाने आ रही है भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन का स्पेशल स्क्रीनिंग मुंबई में किया गया। इस फिल्म सबसे खास बात यह है कि केंद्रीय भूमिका में भोजपुरी सिनेमा के यूथस्टार प्रमोद प्रेमी यादव और गुजराती फिल्मों के सुपरस्टार राकेश पांडेय (गोविन्द ठाकुर) एक साथ पहली बार आ रहे हैं। उन दोनों फिल्म स्टार स्टार की युगलबंदी दर्शकों के लिए सरप्राइज पैक्ड है।

इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में फिल्म जगत की काफी दिग्गज हस्तियां मौजूद रहीं और सभी ने मुक्त कंठ से फिल्म की सराहना की। फिल्म की मेकिंग देखकर हर किसी ने इस फिल्म को सुपरहिट होने का दावा किया। फिल्म का ट्रेलर वेब म्यूजिक कंपनी द्वारा यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जा चुका है, जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। नन्द किशोर महतो के कुशल निर्देशन में ॐ मोशन पिक्चर्स प्रा.लि. के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म वीर अर्जुन दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है।

इस फिल्म में प्रमोद प्रेमी यादव की नायिका प्रियंका राय हैं और राकेश पांडेय की नायिका नमिता पांडेय हैं। फिल्म के निर्माता मुकेश पांडेय हैं। निर्देशक नन्द किशोर महतो हैं। लेखक शाजिद शमशेर हैं। फिल्म का मधुर संगीत बनाया है संगीतकार धनंजय मिश्रा ने। छायांकन डीके शर्मा, मारधाड़ दिलीप यादव, कला राम बाबू ठाकुर का है। प्रोडक्शन विजय मौर्या व अरविन्द मौर्या का है। फिल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव हैं। मुख्य भूमिका में प्रमोद प्रेमी यादव, राकेश पांडेय, प्रियंका राय, नमिता पांडेय, एहसान खान, रजनीश पाठक, नीरज अहिरा, विद्या सिंह, संजीव मिश्रा, जय प्रकाश सिंह, उमर खान, जमील खान, प्रदीप आदि हैं। यह फिल्म एक्शन, इमोशन, कॉमेडी, फैमिली ड्रामा से भरपूर है। जिससे हर वर्ग के दर्शकों का खूब मनोरंजन होने वाला है। फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय स्थलों पर की गई है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version