Home BOLLYWOOD सृष्टि भारती, अंजली पांडेय, अवनीश आर्य का भोजपुरी लोकगीत ‘कोरवा में सुता के राखस राजा जी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

सृष्टि भारती, अंजली पांडेय, अवनीश आर्य का भोजपुरी लोकगीत ‘कोरवा में सुता के राखस राजा जी’ वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से हुआ रिलीज

by team metro

चैत के महीने में जहां गांव-गांव में खेतों में गेहूं की कटनी हो रही है, वहीं लोगों के मनोरंजन के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी ने बहुत ही प्यारा रोमांटिक भोजपुरी लोकगीत ‘कोरवा में सुता के राखस राजा जी’ लेकर प्रस्तुत हुई है। इस गाने को बहुत ही मधुर आवाज में सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है, जिसे बार-बार सुनने को दिल चाहता है। यह वीडियो सॉन्ग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस अंजली पांडेय पिंक कलर की साड़ी पहने खूबसूरती में चार-चार लग रही हैं और अपनी अदाओं से कयामत ढा रही है। वह सखी सहेलियों के साथ जमकर ठुमका लगाते हुए अपने पति के बेपनाह प्यार को बयाँ कर रही हैं। वहीं फ्लैश बैक में अंजली के साथ एक्टर अवनीश आर्य रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। सेज पर अंजली पांडेय और अवनीश आर्य रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। इस गाने में युवा पति-पत्नी के किरदार में दोनों कलाकार मन मोह रहे हैं और लोगों का विशुद्ध मनोरंजन कर रहे हैं।
गाने के वीडियो में अंजली पांडेय अपनी सहेलियों से कह रही है कि…
‘ऊ हमरा प हम उनका प ताकस राजा जी, भोरवा ले कोरवा में सुता के राखस राजा जी…’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘कोरवा में सुता के राखस राजा जी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सृष्टि भारती ने सुरीली आवाज गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस अंजली पांडेय ने अपनी मोहक अदा से सब पर जादू चला रही है तो वहीं उनके साथ एक्टर अवनीश आर्य भी अपनी अभिनय का जौहर दिखा रहे हैं। इस गाने को गीतकार शुभ दयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी गौरव राय, आकाश हैं। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Related Videos

Leave a Comment