Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सृष्टि भारती, स्नेहा बकली, अवि का लोकगीत ‘सड़ियां कलर आसमानी’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

बांग्ला भाषी एक्ट्रेस स्नेहा बकली अब भोजपुरी सिने जगत धूम मचाने आ गई है। वह शानदार परफॉमेंस और डांस का तड़का से सबका मन मोह रही है। उनकी अदा पर ऑडियन्स फिदा होकर मंत्रमुग्ध हो रही है। ऐसे में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के साथ एक्सक्लूसिव साइन करने के बाद एक्ट्रेस स्नेहा बकली का पहला वीडियो सांग ‘सड़ियां कलर आसमानी’ ऑडियंस के बीच आ गया है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को पॉपुलर सिंगर सृष्टि भारती ने गाया है, जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे हैं। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और एक्टर अवि ने अभिनय किया है, उनकी केमेस्ट्री देखते ही बन रही है। इस गाने में स्नेहा बकली ने गजब का डांस किया है और अपनी अदाओं से बिजली गिरा रही है। रेड कलर की चोली और येलो कलर का घघरा पहने वह जहाँ सबको दीवाना बना रही है, साथ ही साथ अपनी कमर तोड़ डांस से कयामत ढा रही है।
इस लोकगीत के वीडियो में दिखाया गया है की एक युवा पत्नी अपने पति से आसमानी कलर की साड़ी ले आने की डिमांड कर रही हैं। वह तरह तरह के यतन करके अपनी डिमांड पूरा करवाने का प्रयास कर रही है। वह कहती है कि
‘पेन्ह के बलम झमकाइब हो, तोहरा पे प्यार बरसाइब हो, दिलवा के बा शरधा एगो पुरा राजा जानी, एगो सड़ियां मांगतानी कलर आसमानी…’

Sadiya Color Aasmaani #Srishti Bharti #Avi #Sneha Bakli | सड़ीया कलर आसमानी #Bhojpuri #song 2024

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘सड़ियां कलर आसमानी’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सृष्टि भारती ने सुरीली आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्टर अवि और एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने शानदार डांस परफॉर्मेंस करके सबका दिल जीत लिया है। इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर व कोरियोग्राफर छोटू लोहार, असिस्टेंट कोरियोग्राफर मिथुन प्रामाणिक, डीओपी व एडिटर आरबीके एंटरटेनमेंट हैं। डीआई व जीएफएक्स भीमचन्द्राई मुर्मू ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version