Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुमित सिंह चन्द्रवंशी, शिल्पी राज, काजल त्रिपाठी का लोकगीत ‘ले चल भगा के’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

AddThis Website Tools

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी हमेशा संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गाने लेकर आती है, जिसे बहुत पसंद किया जाता है। हर प्रकार के गानों से श्रोताओं के फुल एंटरटेनमेंट होता है। इसी कड़ी में ट्रेंडिंग सिंगर शिल्पी राज और पॉपुलर एक्टर सिंगर सुमित सिंह चन्द्रवंशी की आवाज में गाया प्यार भरा भोजपुरी लोकगीत ‘ले चल भगा के’ लेकर आई है। जिसके वीडियो में फेमस एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी और सिंगर एक्टर सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने कमाल का अभिनय किया है। इस गाने का फिल्मांकन बहुत शानदार किया गया है। इस गाने में क्यूट लुक में काजल त्रिपाठी अपनी अदा का जादू खूब चला रही हैं।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि किसी जगह पर सुमित सिंह चन्द्रवंशी बाइक से अपने दोस्तों के पास आते हैं। तभी उनका फ्रेंड आकर कुछ बताता है। तब सुमित सिंह चन्द्रवंशी फ़ोन लगाकर काजल त्रिपाठी से पूछते हैं कि…
‘सुननी ह जान तोहर आवत बारात हो, काल्ह रात चल जइबू पियवा के साथ हो…’
दूसरी तरफ अपने घर में उदास बैठी काजल त्रिपाठी फ़ोन पर कहती है कि…
‘हे जान मड़वा में पापा हमर हथवा हो दे देहें दुसरा के हाथ में, ले चल भगा के आजु साथ में, डर लागे टूट जाई नेहिया के डोरवा हो, बाधा पड़ल बा मुलाकात में, ले चल भगा के अपना साथ में…’

Le Chal Bhaga Ke #Shilpi Raj #Kajal Tripathi #Sumit Singh Chandravanshi #bhojpuri #song 2024

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत ‘ले चल भगा के’ निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर सुमित सिंह चन्द्रवंशी, शिल्पी राज ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने शानदार अदायगी किया है। उनके साथ सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने प्रेमी का अभिनय किया है। इस गाने को गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने लिखा है, जबकि संगीतकार अब्दुल रहमान ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा, डीओपी गौरव राय एंड रंजन, कोरियोग्राफर योगेश, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

AddThis Website Tools
Exit mobile version