मुंबई। सिनेमा के इतिहास में नया अध्याय जोड़ रहे फेमस गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी बतौर अभिनेता रुपहले परदे पर नजर आने वाले हैं। विगत कई वर्षों से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में गायक से नायक बनने की परंपरा चली आ रही है। किन्तु इस परम्परा से परे गीतकार सुमित सिंह चन्द्रवंशी ने एक नई मिसाल कायम की है। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, प्रदीप पांडेय चिंटू, अरविन्द अकेला कल्लू, रितेश पांडे, प्रमोद प्रेमी यादव, राकेश मिश्रा इत्यादि की फिल्मों में गीत लिखने के बाद गीतकार सुमित सिंह भी अब उनके साथ बिग स्क्रीन पर नजर आएंगे। इसी क्रम में भोजपुरी फिल्म तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का से सुमित सिंह चन्द्रवंशी बतौर हीरो लांच हो रहे हैं।
इस फिल्म में केंद्रीय भूमिका में एक्शन स्टार यश कुमार हैं और उनके साथ सुमित सिंह स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। अभिनेता व फ़िल्म निर्माता आशुतोष खरे द्वारा निर्मित की जा रही भोजपुरी फिल्म तू सोलह बरस की मैं सत्रह बरस का के निर्देशक दिनेश यादव हैं। फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। सुमित फिल्मों में अभिनय करने के साथ साथ गाने लिखते रहेंगे। आने वाले दिनों में वे बतौर गीतकार और अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में कार्य करते रहेंगे।