Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपर हॉट अक्षरा सिंह का घायल कर देने वाला गाना “अदा कातिलाना” रिलीज के वायरल

AddThis Website Tools

भोजपुरी फिल्म जगत की हुस्न परी अक्षरा सिंह का गाना जब भी रिलीज होता है, भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका मच जाता है. हम ये इसलिए कह रहे हैं कि आज अक्षरा का एक और बवाल गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है – “अदा कातिलाना”. इस गाने में अक्षरा सिंह अपनी कातिलाना अदाओं से लोगों को घायल करती नज़र आ रही हैं. एक बार फिर से अक्षरा सिंह को इस गाने में सलमान खान जैसे सुपर स्टार को अपने इशारों पर नचाने वाले मुद्दसर खान ने कोरियोग्राफ किया है. अक्षरा सिंह का यह गाना टी- सीरीज हमार भोजपुरी से रिलीज हुआ है और देखते ही देखते गाना तेजी से वायरल होने लगा है. इस गाने में अक्षरा सिंह ने अपनी अदाओं की तारीफ की और बताया है कि उनकी अदाएं कैसे कातिलाना है. अक्षरा सिंह का यह गाना आधी आबादी में खूब लोकप्रिय होने वाला है.

#video ADAA QATILANA | Latest Bhojpuri Song  2024 | AKSHARA SINGH | T-Series

गाना “अदा कातिलाना” को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि यह गाना लोगों को झुमने पर मजबूर कर देगा. गाना मदमस्त कर देने वाला है. इसकी मेकिंग में हमने खूब एन्जॉय किया. उम्मीद है भोजपुरी दर्शकों को भी यह गाना खूब पसंद आने वाला है. अक्षरा सिंह ने कहा कि इस गाने में ना अश्लीलता है और ना फूहड़पन. इस गाने की मेकिंग में बॉलीवुड के भी कई लोगों का योगदान रहा है. गाना बिग स्केल का है और मुद्दसर खान के साथ काम करना हर बार मेरे लिए अलग एहसास सा होता है. हम लोगों ने एक बेहतरीन गाना बनाया है और भोजपुरी समेत हर लोगों को हमारा यह गाना पसंद आने वाला है. एक बार आप हमारे गाने को जरुर सुने और प्यार व आशीर्वाद दें.

टी – सीरीज हमार भोजपुरी के प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू श्रीवास्तव ने कहा कि अक्षरा सिंह, मुद्दसर खान और टी – सीरीज की तिकड़ी एक बार फिर से भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में बवाल मचाने वाला गाना अदा कातिलाना लेकर तैयार है. हम भोजपुरी के दर्शकों से आग्रह करेंगे कि आप इस गाने को खूब प्यार और आशीर्वाद दें. उन्होंने बताया कि गाना “अदा कातिलाना” के गीतकार आज़ाद सिंह और संगीतकार विशाल सिंह हैं. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. गाने के निर्देशक मुदस्सर खान हैं और कोरियोग्राफी मुदस्सर खान ने की है.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version