Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

बेटी कृति ने पापा खेसारीलाल यादव संग जीता भोजपुरी सिनेमा स्‍क्रीन एंड स्‍टेज अवार्ड

AddThis Website Tools

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा स्‍क्रीन एंड स्‍टेज अवार्ड 2019 में सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव का जलवा लगातार दूसरे साल भी जारी रहा है, तो वहीं इस साल उनकी बेटी कृति को भी पिता के साथ अवार्ड जीतने का श्रेय हासिल हुआ।

इस अवार्ड शो में जहां खेसारीलाल यादव को उनकी ब्‍लॉक बस्‍टर फिल्‍म ‘संघर्ष’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवार्ड मिला, तो वहीं उनकी बेटी कृति को डेब्‍यू बेस्‍ट चाइल्‍ड आर्टिस्‍ट का अवार्ड मिला। कृति को यह अवार्ड उनकी फिल्‍म ‘दुल्हि‍न गंगा पार के’ के लिए मिला, जिसमें कृति एक अहम किरदार में थी। कृति को अपनी पहली ही फिल्‍म में खूब सराहना मिली।

अवार्ड मिलने से उत्‍साहित खेसारीलाल यादव और उनकी बेटी कृति ने खुशी जाहिर की और भोजपुरी सिनेमा स्‍क्रीन एंड स्‍टेज अवार्ड का शुक्रिया अदा किया। उन्‍होंने कहा कि भोजपुरी दर्शकों के प्‍यार और दुलार के बिना ये संभव नहीं था। इसलिए इसका श्रेय दर्शकों को भी जाता है, जिन्‍होंने मुझे और मेरी बेटी के काम को पसंद किया। कृति बचपन से ही प्रतिभाशाली है। उसकी प्रतिभा को देखकर मुझे गर्व होता है। वह मेरी जिगर का टुकड़ा है। खेसारीलाल यादव ने फिल्‍म ‘दुल्हिन गंगा पार के’ के सेट की बात करते हुए कहा कि कृति जिस तरह से शॉट दे रही थी, मुझे यकीन नहीं हो रहा था कि बिना किसी ट्रेनिंग के वो इतना अच्‍छा कर रही है। एक पिता के नाते मेरी खुशनसीबी है कि कृति मेरी बेटी है और दर्शकों ने उसे एक कलाकार के नाते खूब प्‍यार दिया है।

बता दें कि खेसारीलाल यादव पिछले साल भी उनकी फिल्‍म ‘मेहंदी लगा के रखना’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का अवार्ड मिला था। ये वही फिल्‍म थी, जिसने भोजपुरी सिनेमा की दिशा बदल दी और सार्थक सिनेमा की शुरूआत हुई, जिसने भोजपुरी फिल्‍मों के स्‍तर को काफी बढ़ाया। इसके बाद खेसारीलाल यादव ने एक के बाद एक कई ऐसी फिल्‍में दी, जिसकी सराहना बड़े पैमाने पर हुई और आज खेसारीलाल यादव भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अक्षय कुमार की तरह हैं, जो निर्माता – निर्देशक की पहली पसंद बन गए हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version