Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क’ वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर 15 जुलाई को

AddThis Website Tools

साल 2023 में सबसे अधिक फिल्म समारोह में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड पाने वाले भोजपुरी सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और भोजपुरी दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली काजल राघवानी की फिल्म ‘इश्क’ को देखने के लिए अब इंतजार नहीं करना होगा। इस फिल्म का वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर दंगल एप और भोजपुरी सिनेमा पर होने वाला है। प्रीमियर 15 जुलाई 2023 को शाम 7 बजे से होगा। इसके बाद पुनः इस फिल्म को 16 जुलाई, रविवार सुबह 10 बजे भी प्रसारित किया जाएगा। इसकी जानकारी दंगल की ओर से प्रेस रिलीज जारी कर दिया गया। फिल्म ‘इश्क’ एक शानदार प्रेम कहानी वाली फिल्म है। इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिल कर देख सकेंगे। फिल्म में चिंटू और काजल की केमेस्ट्री अभूतपूर्व है।

दंगल एप पर हो रहे डिजिटल प्रीमियर को लेकर निर्माता राजकुमार आर पांडेय ने कहा कि फिल्म ‘इश्क’ को अब भोजपुरी के दर्शक दंगल एप को भी डाउनलोड कर देख सकेंगे। वर्तमान समय में माध्यम अनेक हैं, डिजिटल माध्यम उनमें इंटरनेट के युग में सशक्त और प्रखर माध्यम है। उन्होंने कहा कि हमारी फिल्म की जो कहानी है, वह आम तौर पर हमारे बीच अमूमन देखी जाती है। इस कहनी में जितना प्रेम और इमोशन है, उतना ही एक्शन और थ्रिल भी है।

गौरतलब है कि ‘इश्क’ के लेखक – निर्माता – निर्देशक राजकुमार आर पांडेय हैं। फिल्म में एक से बढ़कर एक सुरीले गीत हैं। इसके गीतकार राजकुमार आर पांडेय और सुमित सिंह चंद्रवंशी हैं। संगीत राजकुमार आर पांडेय का है। डीओपी महेश वेंकट हैं। एक्शन प्रदीप खड़का और कोरियोग्राफी पप्पू खन्ना और कानू मुखर्जी हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version