Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपर स्टार रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका का गाना “एप्पल का मोबाइल” रिलीज के साथ छाया

AddThis Website Tools


भोजपुरी संगीत जगत के सुपरस्टार रितेश पांडेय और प्रसिद्ध गायिका अंतरा सिंह प्रियंका का नया गाना “एप्पल का मोबाइल” आज रिलीज हो गया है. यह गाना वेव म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुई है और रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है. गाने की धुन और इसके लिरिक्स ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है. “एप्पल का मोबाइल” गाने में रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज ने एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीत लिया है. गाने में दोनों कलाकारों की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिलती है, और उनके एनर्जेटिक परफॉर्मेंस ने गाने को एक नया आयाम दिया है.

#Video | Apple Ka Mobile | #Ritesh Pandey | #Antra Singh Priyanka | Ft. Neetu | #Bhojpuri Song 2024

गाना “एप्पल का मोबाइल” को रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है. इसके संगीतकार आशीष वर्मा और गीतकार जे डी बहादुर हैं. पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं . गाने में रितेश पांडेय के साथ नीतू सिंह नज़र आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री दर्शको को खूब भा रही है. उनके फैंस ने गाने की धुन और लिरिक्स की जमकर तारीफ की है. आपको बता दें रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका की जोड़ी हमेशा की तरह सुपरहिट है. ‘एप्पल का मोबाइल’ गाना बेहद मजेदार है. गाने का म्यूजिक और लिरिक्स दोनों ही शानदार हैं। यह गाना बार-बार सुनने लायक है.
वहीँ, रितेश पांडेय ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि ‘एप्पल का मोबाइल’ गाने को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है. रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने अपनी बेहतरीन आवाज से इस गाने में जान डाल दी है. हमें उम्मीद है कि यह गाना लंबे समय तक श्रोताओं की पसंद बना रहेगा. यदि आपने अभी तक “एप्पल का मोबाइल” नहीं सुना है, तो इसे यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर जरूर सुनें और इस नए हिट गाने का आनंद लें.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version