Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

सुपरस्टार रितेश पांडेय का एक और सावन स्पेशल गाना “तेरे नाम से ओ भोले” हुआ रिलीज, अब हो रहा वायरल

AddThis Website Tools

देशभर में सावन की धूम है और श्रद्धालु सावन में बाबा भोलेनाथ का पूजन बहुत ही भक्ति भाव से कर रहे हैं। इसी बीच भोजपुरी संगीत जगत में अपनी सिंगिंग से लोगों के दिलों में राज करने वाले सुपरस्टार रितेश पांडेय का नया सावन स्पेशल गाना आज रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। रितेश का गाना “तेरे नाम से ओ भोले” भक्ति भाव से ओत प्रोत है। इस गाने को सारेगामा हम भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। गाने के जरिए एक बार फिर से रितेश पांडेय ने अपनी सुरमई आवाज का लोहा मनवाया है। तभी जब यह गाना रिलीज हुआ, देखते ही देखते इससे लाखों व्यूज मिल गया और अब यह वायरल होना शुरू हो गया है।

#Video | तेरे नाम से ओ भोले | #Ritesh Pandey | Tere Naam Se O Bhole | Bhojpuri Sawan Special Song

रितेश पांडेय अब तक कई सावन स्पेशल गाने गा चुके हैं, जिनमें यह सबसे नया गाना है। वे गाना “तेरे नाम से ओ भोले” को लेकर बेहद एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने कहा कि सावन में यूं तो मेरे सभी गाए गाने एक से बढ़कर एक हैं। मगर यह गाना और भी बेहतरीन है। इसे आप सभी सुने और अपना प्यार और आशीर्वाद दें। सारेगामा हम भोजपुरी से मेरा विशेष लगाव रहा है और हमने मिलकर एक साथ बेहतरीन काम किए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि बाबा भोलेनाथ सबों के दुखों को हरण करते हैं। इसलिए लोगों को पूरी भक्ति भाव के साथ बाबा की पूजा अर्चना करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भोलेनाथ तो कण कण में बसते हैं बस उनका आह्वान दिल से करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि गाना “तेरे नाम से ओ भोले” रितेश पांडेय ने गाया है जबकि इस गाने के म्यूजिक वीडियो में वर्षा सिंह का दमदार अपीयरेंस नजर आया है। गाने के गीतकार आर आर पंकज हैं और संगीतकार सैफ अली हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं। वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं। डीओपी संतोष यादव और नवीन हैं। कोरियोग्राफर सनी है। एडिटर प्रवीण यादव है परिकल्पना छोटन पांडे का है।

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version