Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

पैरेंट्स चाहते हैं शादी कर Tamannaah Bhatia बसा लें घर, जानिए एक्‍ट्रेस का इस बारे में क्‍या है ख्‍याल

तमन्‍ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) एक मल्‍टी-टैलेंटेड एक्‍ट्रेस हैं. हर कोई उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी पर फिदा है. देश की हर फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर चुकी हैं. हाल ही में रिलीज हुई तमन्‍ना की फिल्‍म ‘बबली बाउंसर’ लोगों को काफी पसंद आई. वह अपने करियर पर पूरी तरह से फोकस कर रही हैं और सफलतापूर्वक आगे बढ़ रही हैं. हालांकि उनके पैरेंट्स अब कुछ और उनसे उम्‍मीद कर रहे हैं. वह चाहते हैं कि तमन्‍ना अपनी लाइफ में सेटल भी हो जाएं. शादी कर लें.

खुद तमन्‍ना ने शादी पर बात करते हुए अपने पैरेंट्स की इच्‍छा बताई है. तमन्‍ना के मुताबिक, वे उन्‍हें खुशहाल शादीशुदा जिंदगी बिताते और लाइफ में सेटल होते देखना चाहते हैं. जबकि तमन्‍ना इस वक्‍त अपने काम में बहुत ही बिजी हैं और ऐसे में किसी और चीज के बारे में सोच ही नहीं पा रही हैं.

काम में हैं बेहद बिजी

टीओआई के मुताबिक, तमन्‍ना ने बातचीत में कहा, ”दिन में 24 घंटे काम कर रही हूं. यहां तक कि आपसे बात करते हुए भी मुझे मेरी मां के कॉल्‍स आ रहे हैं, जिनका जवाब नहीं दे पाउंगी क्‍योंकि मैं काम करने में बिजी हूं. वह मेरे बिजी शेड्यूल से दुखी हो चुकी हैं. हर भारतीय परिवार की तरह मेरे पैरेंट्स भी चाहते हैं कि मैं शादी कर लूं, मगर मैं क्‍या करूं. मेरे पास मेरी पर्सनल लाइफ के लिए समय ही नहीं है.”

तमन्‍ना ने जोर देते हुए कहा कि सच में उनके पास पर्सनल लाइफ के लिए बिल्‍कुल समय नहीं है, मगर इसका मतलब ये नहीं है कि वह लाइफ में सेटल नहीं होंगी. उन्‍होंने कहा, ”मैं शादी रूपी संस्‍था में यकीन रखती हूं. मैं शादी करना चाहती हूं और बच्‍चे भी, मगर अभी के लिए मैं ये लाइफ नहीं चाहती. मुझे काम करना बेहद पसंद है. मेरे ख्‍याल से यह (फिल्‍म सेट) एक ऐसी जगह है, जहां मैं सबसे ज्‍यादा सहज महसूस करती हूं.”

बेहद सपोर्टिव हैं पैरेंट्स

तमन्‍ना (Tamannaah Bhatia) ने अपने पैरेंट्स की तारीफ भी की. वे काफी सपोर्टिव हैं और इसकी वजह से ही वह अपने काम पर इतना फोकस कर पाती हैं. तमन्‍ना ने कहा, ”मुझे नहीं लगता कि मैं अपनी फैमिली के बिना ये सब कर पाती. वे बहुत अच्‍छे से जानते हैं कि मुझे अपने काम से कितना लगाव है. मैं पैरेंट्स और एक क्‍यूट पपी के साथ रहती हूं. वही मेरी दुनिया हैं. मैं बहुत ही पैम्‍पर्ड महसूस करती हूं.”

Exit mobile version