Home BHOJPURI 14 दिसंबर को भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के 19वें संस्करण का होगा भव्य आयोजन, सजेगी सितारों की महफ़िल

14 दिसंबर को भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स के 19वें संस्करण का होगा भव्य आयोजन, सजेगी सितारों की महफ़िल

by team metro

भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने और इससे जुड़े निर्माता, निर्देशक, कलाकार और तकनीशियनों के योगदान को सम्मानित करने की परंपरा को जारी रखते हुए 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह का आयोजन आगामी 14 दिसंबर 2024 को मुंबई के अथर्व ऑडिटोरियम, मलाड में किया जाएगा, जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही है. यह अवार्ड शो 14 दिसंबर को संध्या 6 बजे से शुरू होगी, जहाँ बॉलीवुड और भोजपुरी जगत के तमाम सितारे जमीन पर उतरेंगे और इस रंगीन शाम को यादगार बनायेंगे. साथ ही साल 2023 में बनी शानदार फिल्मों और उनसे जुड़े लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा.

आपको बता दें कि भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स की शुरुआत 2005 में इसके संस्थापक अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता द्वारा की गई थी। तब से यह समारोह हर साल भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों को उनके बेहतरीन काम के लिए सम्मानित करता आ रहा है। इस वर्ष यह प्रतिष्ठित अवार्ड समारोह अपने उन्नीसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस साल समारोह में उन फिल्मों को नामांकित किया गया है, जो 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 के बीच सिनेमा हॉल या सैटेलाइट चैनलों पर रिलीज हुई हैं। इस साल भी अवार्ड्स की प्रक्रिया पूरी तरह जूरी-बेस्ड है और जूरी द्वारा ही चुनी गई फिल्मों और कलाकारों के नामों की घोषणा की जाएगी। इस बार का अवार्ड समारोह न केवल पुरस्कार वितरण तक सीमित रहेगा, बल्कि भोजपुरी सिनेमा के सबसे चमकते सितारे अपने बेहतरीन परफॉर्मेंस से इस शाम को और भी खास बनाएंगे। समारोह का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक प्रमोद शास्त्री करेंगे।

भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स न केवल सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्टता को पहचानता है, बल्कि इसे प्रोत्साहित भी करता है। हर साल की तरह इस बार भी भोजपुरी सिनेमा के बड़े निर्माता, निर्देशक, तकनीशियन और सितारे इस समारोह में शामिल होंगे और इसे भव्यता प्रदान करेंगे। विनोद गुप्ता ने कहा, “भोजपुरी फिल्म अवार्ड्स ने पिछले 18 वर्षों में सिनेमा को बढ़ावा देने और प्रतिभाओं को पहचानने का काम किया है। इस बार का 19वां संस्करण भी उसी जोश और समर्पण के साथ आयोजित होगा। हम चाहते हैं कि भोजपुरी सिनेमा को एक वैश्विक पहचान मिले और यह समारोह उस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों और इसके कलाकारों के लिए 19वां भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह बेहद खास होने वाला है। यह आयोजन न केवल कला और सिनेमा का उत्सव है, बल्कि उन कलाकारों के लिए एक प्रेरणा भी है, जो भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाना चाहते हैं।

Related Videos

Leave a Comment