Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

प्रतिभा पांडेय का नया हिंदी सॉन्ग ‘लागी लगन’ में दिखा एक्ट्रेस का जबरजस्त अंदाज

AddThis Website Tools

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस प्रतिभा पांडे इन दिनों अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से कई गाने लेकर आ रही है. कई नए और बेहतरीन कांसेप्ट को लेकर प्रतिभा अक्सर ही कुछ खास गाने लोगो के बीच लेकर आती है . हाल ही में उनका ‘लागी लगन’ रिलीज़ हुआ है जो काफी पसंद किया जा rरहा है . इस गाने में उनका अंदाज काफी अलग है जो काफी आकर्षित कर रहा है . इस गाने में वे काफी खूबसूरत नजर आ रही है .

प्रतिभा पांडेय भोजपुरी इंडस्ट्री का एक खास हिस्सा है . कई भोजपुरी सुपरस्टारों के साथ उनकी कई सुपरहिट फिल्मे आ चुकी है जो काफी पसंद की गई और आज भी उन फिल्मो को दर्शक याद करते है. प्रतिभा पांडेय ऑफिसियल के नाम से यूट्यूब चैनल की शुरुवात करने के बाद अब प्रतिभा पांडेय कई खास तरीके के गाने लेकर आ रही है . यही नहीं एक बेहतरी एक्ट्रेस के साथ साथ एक बेहतरीन गायिका के रूप में भी उन्होंने अपने आप को साबित किया है .

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version