Manoranjan Metro | मनोरंजन मेट्रो

कांस में भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाली सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म “अग्निसाक्षी” का धांसू ट्रेलर हुआ आउट

AddThis Website Tools

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार प्रदीप पांडेय चिंटू एक बार फिर चर्चा में हैं. उनकी आगामी फिल्म “अग्निसाक्षी” का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 में भोजपुरी सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने वाली चिंटू की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है. फिल्म “अग्निसाक्षी” का पहला लुक पोस्टर फ्रांस के नीस सिटी “कैन्स फ़िल्म फेस्टिवल” में लॉच किया गया था. अब इस फिल्म का ट्रेलर देसी धुन यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. फिल्म के निर्माता – निर्देशक- राजकुमार आर पांडेय हैं.

Agnisakshi | Official Trailer | Pradeep Pandey 'Chintu' | अग्निसाक्षी | Akshara Singh | Tanu Shree

ट्रेलर में प्रदीप पांडेय चिंटू का जबरदस्त एक्शन और इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवक की है जो समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ लड़ाई लड़ता है. ट्रेलर में बेहतरीन डायलॉग्स, दमदार एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल सीन दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब होते हैं. फिल्म में प्रदीप पांडेय चिंटू के साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह और तनुश्री नजर आ रही हैं. इसके अलावा, फिल्म में न्यू लॉन्चिंग-राज सिंह राजपूत, आकाश यादव, विपिन सिंह, ग्लोरी महानता, मनोज द्विवेदी, लाखन भारद्वाज पंडित, उदय श्रीवास्तव, प्रिया पांडेय, के के गोस्वामी, शकीला मजीद, मंटू लाल, सुमित सिंह “श्रीनेत्रा”अजीत मंडल, ओम साव, जे नीलम तथा सुपर टैलेंटेड एक्टर संजय पांडेय कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं, जो कहानी को और भी अधिक रोमांचक बनाते हैं.

ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर खूब चर्चा हो रही है. दर्शकों और चिंटू के फैंस को फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. कांस फिल्म फेस्टिवल में प्रदीप पांडेय चिंटू की उपस्थिति ने भोजपुरी सिनेमा को एक नई पहचान दिलाई है, और अब “अग्निसाक्षी” से भी इसी तरह की उम्मीदें हैं. “अग्निसाक्षी” का ट्रेलर न सिर्फ भोजपुरी दर्शकों बल्कि अन्य भाषाओं के दर्शकों को भी आकर्षित कर रहा है. फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय की बेमिसाल झलकियां ट्रेलर में देखने को मिली हैं, जो फिल्म की सफलता का संकेत दे रही हैं.

फिल्म “अग्निसाक्षी” के कैमरामैन देवेंद्र तिवारी, गीत-संगीत राजकुमार आर पांडेय और पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी और मनोज गुप्ता हैं. एक्शन प्रदीप खड़का है. आर्ट शेरा, प्रोडक्शन हेड महेश उपाध्याय, प्रोडक्शन कंट्रोलर आशीष दुबे और प्रोडक्शन मैनेजर मुकेश तिवारी हैं. सहायक निर्देशक अजय सिवान, सोनू सिंह, राजन सोनी हैं.

AddThis Website Tools
AddThis Website Tools
Exit mobile version