Home BOLLYWOOD बायोपिक फिल्म -‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ 24 जनवरीको रिलीज होगी

बायोपिक फिल्म -‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ 24 जनवरीको रिलीज होगी

by Team MMetro
बायोपिक फिल्म -'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' 24 जनवरीको रिलीज होगी

अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन वृत्त पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म-‘शहीद चंद्रशेखर आज़ाद’ को अखिल भारतीय स्तर पर एक साथ 300 सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की कोप्रोडूसर निर्मला पॉल और कार्यकारी निर्माता अरुण आर मित्तल हैं। इस फ़िल्म के गीतकार नैय्यर जौनपुरी और संगीतकार दिनेश अर्जुना हैं। मुम्बई,उत्तरप्रदेश और झारखण्ड की धरती पे फिल्माई गई इस बायोपिक फ़िल्म फ़िल्म के मुख्य कलाकार-हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, अनिल धवन,सुरेन्द्र पाल,मिलिंद गुणाजी,अतुल कुलकर्णी,ओम प्रकाश ,ऋषभ राज,रणजीत बिहारी,सुदर्शन आदि हैं।

यहाँ उल्लेखनीय है कि इस बायोपिक फ़िल्म के निर्देशक राजेश मित्तल चतरा (झारखण्ड) के मूल निवासी है। 80 के दशक से बॉलीवुड में क्रियाशील राजेश मित्तल अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके है।झारखण्ड के धरती आबा क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फ़िल्म-‘बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन’ और ऐतिहासिक फ़िल्म-‘झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई’ राजेश मित्तल बना चुके हैं।

संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय

View this post on Instagram

बायोपिक फिल्म -'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' 24 जनवरी को रिलीज होगी अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद के जीवन वृत्त पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म-'शहीद चंद्रशेखर आज़ाद' को अखिल भारतीय स्तर पर एक साथ 300 सिनेमाघरों में 24 जनवरी को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म की कोप्रोडूसर निर्मला पॉल और कार्यकारी निर्माता अरुण आर मित्तल हैं।इस फ़िल्म के गीतकार नैय्यर जौनपुरी और संगीतकार दिनेश अर्जुना हैं। मुम्बई,उत्तरप्रदेश और झारखण्ड की धरती पे फिल्माई गई इस बायोपिक फ़िल्म फ़िल्म के मुख्य कलाकार-हेमेन्द्र सिंह सोलंकी, अनिल धवन,सुरेन्द्र पाल,मिलिंद गुणाजी,अतुल कुलकर्णी,ओम प्रकाश ,ऋषभ राज,रणजीत बिहारी,सुदर्शन आदि हैं। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस बायोपिक फ़िल्म के निर्देशक राजेश मित्तल चतरा (झारखण्ड) के मूल निवासी है। 80 के दशक से बॉलीवुड में क्रियाशील राजेश मित्तल अब तक 45 हिंदी फीचर फिल्मों का निर्माण कर चुके है।झारखण्ड के धरती आबा क्रन्तिकारी बिरसा मुंडा के जीवन गाथा पर भी एक बायोपिक फ़िल्म-'बिरसा-द ब्लैक आयरन मैन' और ऐतिहासिक फ़िल्म-'झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई' राजेश मित्तल बना चुके हैं। संवाद प्रेषक: काली दास पाण्डेय

A post shared by ManoranjanMetro.com (@manoranjan.metro) on

Related Videos

Leave a Comment